छठ पूजा के बाद बिहार से वापस आने वालों को रेलवे का तोहफा, शुरू होगी ये स्पेशल ट्रेनें, जाने टाइम-टेबल

छठ पूजा के बाद बिहार से यात्रियों के लौटने का समय होता है और इस समय यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे इस बार पहले से ही काफी सजग है। रेलवे प्रशासन ने समस्तीपुर-दरभंगा और सीतामढ़ी के रास्ते सहरसा-अंबाला कैंट स्पेशल ट्रेन को चलाने का फैसला लिया है।
इस ट्रेन के परिचालन से मिथिलांचल से अपने-अपने काम पर लौटने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी क्योंकि इस समय ट्रेनों में काफी भीड़ होती है और ऐसे में इस ट्रेन से कुछ राहत मिलेगी। आई आपको बता दे की रेलवे की इस पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन कब से और किस स्टेशन से हो रहा है-
सहरसा-अंबाला कैंट-सहरसा स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 05577 सहरसा-अंबाला कैंट स्पेशल यह गाड़ी 14 नवंबर से 8 दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को सहरसा से शाम 6:10 बजे रवाना होगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन शनिवार को रात 11:15 बजे अंबाला कैंट पहुंचेगी।
वापसी में गाड़ी संख्या 05578 अंबाला कैंट-सहरसा स्पेशल ट्रेन 26 नवंबर से 10 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को अंबाला कैंट से 3:40 बजे रवाना होकर अगले दिन सोमवार को 9:45 बजे सहरसा पहुंचेगी।
स्टेशनों पर होगा ठहराव
आपको बता दे की अप एंड डाउन दिशा में गाड़ी संख्या 05577 और 05578 सहरसा अंबाला कैंट सहरसा स्पेशल ट्रेन सिमरी, बख्तियारपुर, मानसी, खगड़िया, हसनपुर रोड, समस्तीपुर, दरभंगा, कमतौल, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा, गोरखपुर और सीतापुर, मुरादाबाद तथा सहारनपुर स्टेशनों पर रुकेगी। आपको बता दे कि इस स्पेशल ट्रेन में स्लीपर क्लास के 10 कोच और जनरल क्लास के 10 कोच शामिल है।
इस वंदे भारत चेयर कार ट्रेन, में लगेगी स्लीपर कोच, जाने सभी डिटेल्स
रक्सौल-आनंद विहार-रक्सौल स्पेशल
आपको बता दे की गाड़ी संख्या 05531 रक्सौल-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन 26 नवंबर से 10 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को रक्सौल से रात 22:25 बजे रवाना होकर अगले दिन सोमवार को 18:00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

वापसी में गाड़ी संख्या 05532 आनंद विहार रक्सौल 27 नवंबर से 11 दिसंबर तक सप्ताह में प्रत्येक सोमवार को आनंद विहार से 20:00 बजे रवाना होकर अगले दिन मंगलवार को 14:30 में रक्सौल पहुंच जाएगी।
आपको बता दे कि यह ट्रेन सुगौली, बेतिया, नरकटियागंज, बगहा, गोरखपुर, बस्ती, गोड्डा, सीतापुर, मुरादाबाद और गाजियाबाद स्टेशनों पर रुकेगी और इस स्पेशल ट्रेन में जनरल क्लास के 20 कोच होंगे।