रेलवे से आई बड़ी खुशखबरी: गया से आनंद विहार के लिए समर स्पेशल ट्रेन की बढ़ा दी गई अवधि, जानिए पूरी खबर

GAYA TO ANANDVIHAR SPECIAL TRAIN: रेलवे ने यात्रियों की असुविधा को देखते हुए समर स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार किया है। समर वेकेशन के दौरान चलाई जा रही समर स्पेशल ट्रेन के परिचालन को बढ़ाने का निर्णय रेलवे द्वारा लिया गया है। आइए जानते हैं कि रेलवे ने ट्रेन के परिचालन अवधि को बढ़ाने का निर्णय लिया है-
कौन सी है ट्रेन
रेलवे ने गया आनंद विहार स्पेशल और आनंद विहार गया समर स्पेशल ट्रेन की अवधि को बढ़ाने का निर्णय यात्रियों की बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए दिया है।आपको बता दें इससे पहले भी 5 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि का विस्तार रेलवे द्वारा किया जा चुका है।
और अब इसी क्रम में गया से दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन के लिए एक जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन के परिचालन को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। जिसमे गाड़ी संख्या 03635/03636 गया- आनंद विहार स्पेशल और आनंद विहार-गया स्पेशल ट्रेनों की परिचालन का विस्तार किया जा रहा है।
कब से कब तक बढ़ी है अवधि
आपको बता दें कि ट्रेन संख्या 03635 गया- आनंद विहार स्पेशल ट्रेन जोकि गया से आनंद विहार के बीच चलती है। इस समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन पूर्व में 30 जून तक होना था।
लेकिन अब इसके परिचालन में 6 फेरों की वृद्धि करते हुए इस स्पेशल ट्रेन को 3 जुलाई से 14 जुलाई तक चलाने का निर्णय किया गया है। आपको बता दें कि यह ट्रेन अब सप्ताह में प्रत्येक शुक्रवार, सोमवार और बुधवार को चलाई जाएगी।
वही गाड़ी संख्या 03636 आनंद विहार-गया स्पेशल ट्रेन, जो पूर्व में 1 जुलाई तक चलाई जानी निश्चित थी। अब इसके भी अवधि को बढ़ाते हुए इसमें 6 फेरो की वृद्धि की गई है और इसे अब 4 जुलाई से 15 जुलाई तक चलाया जाएगा।
इस ट्रेन का परिचालन सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को निश्चित किया गया है। इन दोनों ट्रेनों की टाइमटेबल पहले से ही तय किए गए समय अनुसार ही होगा।
जानिए पूरी टाइम-टेबल
इसके अलावा आपको यह भी बता दे कि गाड़ी संख्या 036 35 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट समर स्पेशल ट्रेन 14 जुलाई तक सप्ताह में प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को, गया से 2:15 बजे खुलकर अगले दिन 5 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
और वापसी में गाड़ी ट्रेन संख्या 03636 आनंद विहार-गया सुपरफास्ट समर स्पेशल 15 जुलाई तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार गुरुवार और शनिवार को आनंद विहार से 7:00 बजे खुलकर 20:45 में गया पहुंचेगी।
कौन- कौन से स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
आपको बता दें कि गया से आनंद विहार को जाने वाली यह समर स्पेशल ट्रेन अपने रास्ते में कई स्टेशन पर रुकते हुए जाएगी जैसे – अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल स्टेशन आदि पर रुकते हुए गया से आनंद विहार और आनंद विहार से गया तक पहुंचेगी ।