कांवरिया के लिए रेलवे का खास इंतजाम, बिहार के इन स्टेशनों पर मिलेगा शुद्ध शाकाहारी भोजन

Sawan 2023: हिंदू धर्म का पावन महीना सावन 4 जुलाई शुरू हो चुका है, बता दें कि इस बार यह 2 महीने का होने वाला है। भोलेनाथ के भक्त पूरे साल इस समय का बेसब्री से इंतजार करते हैं जब वो कावर ले कर अपने आराध्य देव को जल अर्पित कर अपने भक्ति से खुश कर सकें।
और इसमें कांवरियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए आईआरसीटीसी ने एक नई पहल की है, जिसमें अब बिहार के अलग-अलग स्टेशनों पर शुद्ध शाकाहारी भोजन पूरी सात्विकता के साथ उपलब्ध करवाएगा। आइए आपको बताते हैं कि बिहार के किन स्टेशनों पर आप शुद्ध शाकाहारी भोजन कर सकेंगे।
किन-किन स्टेशनों पर मिलेगा शाकाहारी भोजन
आपको बता दे कि भारतीय रेलवे ने कांवरियों के सुविधा के लिए स्टेशनों पर बिना लहसुन-प्याज के शुद्ध शाकाहारी नाश्ता और भोजन की व्यवस्था की है।बिहार के साहिबगंज,कहलगांव, मालदा, भागलपुर, सुल्तानगंज और जमालपुर स्टेशनों पर रेलवे के स्टॉल और कैंटीन में बिना लहसुन प्याज के शुद्ध शाकाहारी भोजन कांवरियों के लिए परोसा जाएगा।
सावन की विशेष तैयारी
इस बार सावन में कांवरियों के लिए रेलवे ने विशेष तैयारियां की है आपको बता दें कि आईआरसीटीसी की ओर से कुछ विशेष निर्देश जारी किए गए हैं जिसमें सावन के महीने को देखते हुए खान पान पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
और पूरे सावन में यात्रियों को बिना लहसुन- प्याज के शुद्ध शाकाहारी भोजन की व्यवस्था की गई है इसके साथ ही जो लोग लहसुन प्याज से बने व्यंजन खाना चाहते हैं वह भी खा सकेंगे।
और तो और स्टॉल्स पर कांवरियों के लिए फलों की भी व्यवस्था की गई है।
IRCTC की निगरानी में रहेगा सब
आपको बता दें कि आईआरसीटीसी कांवरियों के भावनाओं को ध्यान में रखते हुए हर स्टेशन के कैंटीन और स्टॉल्स पर शुद्ध शाकाहारी भोजन देने की व्यवस्था कर रहा है। जिसमें हर जगह ड्यूटी करने और समग्र प्रबंधन की निगरानी के लिए हर विभाग में अधिकारी तैनात किए जा रहे हैं।
और यात्रियों की सहायता और मार्गदर्शन करने के लिए आरपीएफ जवान द्वारा अलग-अलग बूथ की भी स्थापना की जा रही है इसके अलावा “क्या मैं आपकी मदद कर सकता हूं” बूथ, मेडिकल बूथ, पारा मेडिकल स्टाफ आदि की भी तैनाती हर स्टेशनों पर की जा रही है।
मालदा रेल मंडल के डीआरएम ने दी जानकारी
मालदा के डीआरएम विकास चौबे ने बताया कि रेलवे ने सावन माह की पवित्रता को बनाए रखने के लिए अपनेके कर्मियों को बाल और नाखून भी साफ रखने को कहा है। और इसके अलावा कांवरियों और अन्य श्रद्धालुओं के लिए कोई दिक्कत नहीं हो, इसके लिए विशेष निर्देश दिए गए हैं।
वाणिज्य विभाग के पदाधिकारी को हर सुविधाओं के लिए निगरानी के लिए तैनात किया गया है। रेल प्रशासन का खान-पान में शुद्धता का खास ध्यान है। शुद्ध शाकाहारी खाना कांवरियों को मुहैया कराया जाएगा।