Good News: रेलयात्रियों के लिए रेलवे का बड़ा ऐलान; तीन राज्यों के लिए 9 वंदे भारत ट्रेनों की सौगात

railway passengers; Gift of 9 Vande Bharat trains for three states

Vande Bharat Express:रेलवे अपने यात्रियों की सुविधा का ध्यान हमेशा रखता है और त्योहारों के इस मौसम में रेलवे देश के अलग अलग राज्यों में पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू कर रहा है। ऐसे में देश की सेमी हाई स्पीड ट्रेन कैसे पीछे रह सकती है।

जी हां, बता दे की वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दिवाली से पहले नौ राज्यों में चलने के लिए तैयार है। दिवाली और छठ में यात्रियों की बढ़ती हुई भीड़ को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने दिवाली से पहले 9 और वंदे भारत ट्रेन चलाने की योजना बनाई है। चलिए जानते है पूरी खबर विस्तार से-

तीन राज्यों के लिए 9 वंदे भारत

त्योहारों में यात्रियों की भीड़ बढ़ती जा रही है और इसको देखते हुए रेलवे ने बड़ा ऐलान किया है रेलवे ने सभी ट्रेनों में टिकटों की लंबी वेटिंग लिस्ट और तत्काल टिकट न मिलने को देखते हुए वंदे भारत (Vande Bharat Train) ट्रेनों के परिचालन की योजना बनाई है।

बता दे की आने वाले त्योहार दिवाली और छठ के समय रेल यात्रियों की भीड़ काफी बढ़ जाती है और ऐसे में इस भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने देश के तीन अलग-अलग राज्यो( उत्तर प्रदेश, झारखंड और मुंबई) में 9 वंदे भारत ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया है। बता दे की ये ट्रेनें अलग -अलग मार्गों पर दौड़ेगी , खास बात ये है की इनमें से तीन को मध्य रेलवे लाइन पर चलाया जाएगा।

ये होगा परिचालन रूट

नई वंदे भारत ट्रेनों को संभव टाइम मार्गो पर चलाया जाएगा। इसमें मुंबई से कोल्हापुर, मुंबई से जलना और पुणे से सिकंदराबाद तक वंदे भारत ट्रेनों (Vande Bharat Train) के चलने की उम्मीद है।

Tata-Baranas Vande Bharat: आ रही है टाटा-बनारस Via रांची स्लीपर कोच वाली वंदे भारत, बहुत जल्द

वहीं भारतीय रेलवे बहुत जल्द  35वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू करेगा। बता दे की ये ट्रेन झारखंड के टाटानगर को उत्तर प्रदेश के धार्मिक नगर वाराणसी से जोड़ेगी।

जाने डिटेल्स

आपको बता दे की टाटा बनारस वंदे भारत ट्रेन (Tata Banaras Vande Bharat Train) की संभवतः सप्ताह में 6 दिन चलेगी और इसमें 16 के बजाय आठ कोच होंगे बता दे कि इस ट्रेन को दिवाली तक शुरू करने की उम्मीद है। झारखण्ड से चलने वाली चौथी वंदे भारत ट्रेन जो टाटा से वाराणसी तक परिचालित होगी।

railway passengers; Gift of 9 Vande Bharat trains for three states
railway passengers; Gift of 9 Vande Bharat trains for three states

अपने सफर को 7 घंटे 50 मिनट  में पूरी करेगी। बता दे की टाटा से वाराणसी की दूरी 774 किलोमीटर है और अपने अप एंड डाउन मार्ग में यह ट्रेन से 6 अलग-अलग स्टॉपेज पर रुकेगी।

इसके अलावा इस ट्रेन के किराया की बात करें तो इस ट्रेन का किराया अलग-अलग श्रेणियां पर आधारित होगा जिसमें उम्मीद है कि इस ट्रेन का किराया 1052 रुपए से लेकर 2299 रुपए तक के बीच हो सकता है।

ये भी जरूर पढ़े:

Festival Special Train : बिहार के रेलयात्रियों के लिए गुड न्यूज,अब पटना होते हुए बरौनी से यशवंतपुर के लिए चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन

बिहारी किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, कोल्ड स्टोरेज बनाने के लिए मिल रही है भारी सब्सिडी; जाने डिटेल्स

Bihar Teacher New Bharti: 70 हज़ार नई शिक्षक भर्ती का नोटिफिकेशन हुआ जारी, जाने पूरी ख़बर