Railway News: एक कॉल पर मिलेगा खोया सामान वापस; जाने यह आसान प्रोसेस आएगा काम

अगर आप ट्रेन में सफर करते हैं और आपका सामान खो जाता है या गलती से छूट जाता, तो क्या अपने कभी सोचा है की आपका सामान आपको कैसे वापस मिलेगा, हम मे से 90% लोगों को इस बात की जानकारी ही नहीं है कि यदि ट्रेन में सामान छूट जाए या खो जाए तो उससे वापस कैसे पाया जा सकता है वह भी बिना किसी परेशानी के जानिए जरूरी ख़बर-
एशिया का दूसरा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क भारतीय रेल है इसमें रोजाना लाखों लोग ट्रेन से सफर करते हैं और कभी-कभी हम से सफर के दौरान सामान छूट भी जाता है और इस समय हम अक्सर परेशान हो जाया करते हैं। तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ आसान सा प्रोसेस और स्टेप्स जिन को पूरा करके आपको आपका सामान बड़ी ही आसानी से वापस मिल सकता है-
मिशन अमानत के जरिए रेलवे कर रहा मदद
आपको बता दें कि रेलवे अपने यात्रियों को उनका खोया हुआ सामान या यात्रा के दौरान छूटा हुआ सामान वापस लौटने के लिए एक विशेष प्रकार की मुहिम चला रहा है जिसे मिशन अमानत कहते हैं।
इस मिशन में रेलवे स्टेशन पर कार्यरत आरपीएफ जवानों की मदद से यात्रियों के सामानों को सकुशल उन तक वापस पहुंचाया जा रहा है। आपको बता दे की अगर समय पर खोए हुए सामान की जानकारी रेलवे के आधिकारिक पोर्टल रेल मदद पर उपलब्ध कराई जाए तो सामान वापस मिलने की संभावना बढ़ जाती है।
कैसे पाएं खोया हुआ सामान
आइए आपको बताते हैं कि यदि आपका सामान गुम हो जाए हो जाए या गलती से ट्रेन में ही छूट जाए तो, आपको रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल करके इस समस्या के लिए एक कंप्लेंट दर्ज करानी चाहिए।
आपको बता दें कि अगर समस्या संबंधित विभाग में सही समय पर चली जाए तो रेलवे द्वारा यह सुनिश्चित किया जाता है कि आरपीएफ विभाग को इसकी जानकारी दी जाए। और उसके जवान बताए गए कोच के बर्थ पर जाकर सामान को सुरक्षित बरामद कर लेते हैं।
जिसके बाद सामान संबंधित यात्री को सूचना दे दी जाती है और सूचना पाकर यात्री स्टेशन आकर अपने सामान को वापस ले सकते हैं।
क्यूल स्टेशन पर यात्रियों को लौटाया जा रहा है उनका सामान
आपको बता दें कि क्यूल स्टेशन पर कार्यरत आरपीएफ पोस्ट कमांडर अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि इस साल करीब 40 यात्रियों का छूटा या खोया हुआ सामान क्यूल में कार्यरत आरपीएफ जवानों की मदद से गंतव्य तक पहुंचाया गया है।
उन्होंने आगे बताया कि आरपीएफ जवानों की मदद से यात्रियों का छूटा/ खोया सामान उन तक पहुंचाया जाता है। यदि ट्रेन क्यूल जंक्शन की तरफ आ रही है तो सामान को सुरक्षित उतार कर उनको दे दिया जाता है छूटे हुए सामान में अक्सर लेडीज पर्स, ट्रॉली बैग, पर्स, मोबाइल ,बैग, कीमती घड़ियां इत्यादि शामिल होते हैं।