यात्रीगण कृपया ध्यान दें! श्रावणी मेला को ध्यान में रखकर रेलवे चला रही स्पेशल ट्रेन! सुल्तानगंज स्टेशन पर रुकेगी यह ट्रेनें

Sawan Mela 2023: भारतीय रेलवे कांवरियों के सुविधा के लिए इस बार बहुत ही स्पेशल ट्रेनों का परिचालन लगातार कर रही है और इस बीच एक बड़ी खबर या सामने आई है कि सुल्तानगंज स्टेशन पर आने के लिए कांवरियों को ट्रेन की दिक्कत ना हो इसके लिए रेलवे ने विशेष ट्रेनों का आयोजन किया है जो ट्रेन सुल्तानगंज स्टेशन पर भी रुकेगी।
दोस्तों जैसा कि आपको पता है कि सावन की शुरुआत 4 जुलाई से हो चुकी है और इस बार भारतीय रेलवे ने कांवरियों की सुविधा बढ़ाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी है, देश के अलग-अलग राज्यों और जिलों से सुल्तानगंज से देवघर तक पहुंचने के लिए विशेष ट्रेनों का परिचालन भारतीय रेलवे कर रही है।
आइए आपको बताते हैं कि इस सावन कांवरियों की सुविधा के लिए रेलवे किन-किन ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव सुल्तानगंज स्टेशन पर कर रही है
भागलपुर जमालपुर रूट की सभी ट्रेनें रुकेगी
भागलपुर से जमालपुर के बीच चलने वाली सभी मेल एक्सप्रेस और लोकल ट्रेनों का ठहराव सुल्तानगंज स्टेशन पर होगा इसका निर्णय भारतीय रेलवे में कावड़ियों और श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखकर किया है आपको बता दें कि मालदा डिविजन द्वारा लिए गए इस निर्णय की जानकारी एडीआरएम रामकुमार प्रसाद ने दी।
सुल्तानगंज स्टेशन पर इन ट्रेनों का ठहराव
आपको बता दें कि रेलवे ने सुल्तानगंज स्टेशन पर 5 जोड़ी ट्रेनों को 2 मिनट का अतिरिक्त 6 राव दिया है वही क्यूल से जमालपुर के बीच चलने वाली डेमू स्पेशल को बढ़ाकर सुल्तानगंज तक किया जा रहा है आपको बता दें कि
- गाड़ी संख्या 12253/12254 यशवंतपुर – भागलपुर एक्सप्रेस
- गाड़ी संख्या 13423/13424 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस
- गाड़ी संख्या 13429/ 13430 मालदा-टाउन आनंद विहार एक्सप्रेस
- गाड़ी संख्या 15619/15620 कामाख्या-गया एक्सप्रेस
- गाड़ी संख्या 15625/15626 देवघर-अगरतला एक्सप्रेस इन ट्रेनों को कांवरियों की सुविधा देखते हुए सुल्तानगंज स्टेशन पर रोका जाएगा।
- पूर्व रेलवे के सीपीआरओ कौशिक मित्रा ने यह जानकारी दी है कि किऊल-जमालपुर डेमू स्पेशल गाड़ी संख्या 03480 इस ट्रेन को भी श्रावणी मेले में सुल्तानगंज से चलाया जाएगा और इसे भी विस्तार देने का निर्णय लिया गया है।
देवघर-अगरतला एक्सप्रेस..
आपको बता दें कि देवघर अगरतला एक्सप्रेस यह दोनों ट्रेनें सुल्तानगंज स्टेशन पर इस समय पर पहुंचेगी
- ट्रेन संख्या 15625 देवघर-अगरतला एक्सप्रेस सोमवार देर रात 11:03 बजे पहुंचेगी
- ट्रेन नंबर 15626 अगरतला-देवघर एक्सप्रेस सोमवार को सुबह में 2:06 बजे पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 13429/13430 और ट्रेन संख्या 15619/15620
- आपको बता दे की मालदाटाउन-आनंद विहार एक्सप्रेस ट्रेन जो ट्रेन संख्या 13429 का है दोपहर 1:16 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी
- आनंदविहार-मालदा टाउन एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 13430 रविवार को दोपहर 6:11 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी
- गया-कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 15619 मंगलवार को शाम 5:53 पर सुल्तानगंज स्टेशन पहुंचेगी
- कामाख्या-गया एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 15620 मंगलवार को यानि सोमवार देर रात 12:18 बजे सुल्तानगंज स्टेशन पहुंचेगी।
रेलवे के अधिकारी ने किया निरीक्षण
मालदा डिवीजन के एडीआरएम शिवकुमार ने बताया कि सुल्तानगंज स्टेशन पर कांवरियों को सभी सुविधाएं दी जाएगी और मेला स्पेशल ट्रेन भी इस दौरान चलेगी इसमें गोरखपुर से सुल्तानगंज स्टेशन तक मेला स्पेशल ट्रेन इन रेलवे द्वारा चलाए जाएगा।
उन्होंने बताया कि शनिवार को श्रावणी मेला से लेकर सुल्तानगंज स्टेशन का निरीक्षण किया गया है और क्योंकि इस बार सावन 2 महीने तक है तो इस दौरान श्रद्धालु और कांवरियों का जत्था सुल्तानगंज बहुत ही आराम से आ सकेगा वही रेलवे ने इसकी तैयारी बहुत अच्छे से की है।
और सुल्तानगंज स्टेशन पर कांवरियों की सुविधाओं का ध्यान रखा है सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी सारे पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और सावन मेले में लोगो की सुविधा के लिए अस्थाई थाने भी खोले गए हैं।