Bihar Train Alert: कांवरियों के लिए रेलवे का तोहफा, गया से एक और मेला स्पेशल ट्रेन शुरू, जाने पूरा टाइम टेबल और शेड्यूल

कांवरियों के लिए रेलवे का तोहफा, गया से एक और मेला स्पेशल ट्रेन शुरू,

Bihar Train Alert: इस साल सावन पूरे 2 महीने तक है और इस शुभ अवसर पर देवघर बासुकीनाथ धाम में भगवान शंकर की पूजा अर्चना करने के लिए उनके भक्तगण देशभर से पहुंच रहे हैं। ऐसे में यात्रियों और कांवरियों की सुविधा के लिए रेलवे समय-समय पर विशेष ट्रेनों का परिचालन कर रहा है, इसमें से एक स्पेशल ट्रेन गया से जसीडीह तक शुरू किया जा रहा है जिससे बिहार के श्रद्धालुओं को बाबा की नगरी तक पहुंचने में आसानी होगी।

आपको बता दे की गया से जसीडीह के बीच एक और श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन रेलवे ने शुरू कर दिया है।आइए आपको बताते हैं इसका पूरा शेड्यूल

गया- जसीडीह- गया के लिए एक नई ट्रेन

श्रावणी मेले के शुभ अवसर पर रेलवे कावड़ियों की सुविधा के लिए गया से जसीडीह के बीच श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन कर रहा है। यह स्पेशल ट्रेन 21 जुलाई से शुरू की गई है जो 29 अगस्त तक परिचालित की जाएगी।

आपको बता दें कि गाड़ी संख्या 03688 गया-जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन और जसीडीह- गया श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 03687 के रूप में, 1 जोड़ी नई ट्रेन शुरू की गई है।

सप्ताह में कितने दिन चलेगी

इस ट्रेन का परिचालन सप्ताह में 4 दिन सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार और शनिवार को किया जाएगा। और यह ट्रेन गया से तिलैया,नवादा, शेखपुरा होते हुए जसीडीह पहुंचेगी।

आपको बता दें कि गाड़ी संख्या 03688 गया -जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन हो 29 अगस्त तक सप्ताह में 4 दिन, यानि सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार और शनिवार को परिचालित किया जाएगा ,और यह गया से खुलकर जसीडीह तक जाएगी।

देखिए इसका टाइम टेबल

  • गया से सुबह – 5:20 बजे खुलकर
  • तिलैया – 6:00 बजे
  • नवादा – 6:20 बजे
  • शेखपुरा – 7:00 बजे
  • किऊल – 7:30 बजे
  • मननपुर – 7:52 बजे
  • जमुई – 8:10 बजे
  • झाझा-  8:40 बजे और
  • जसीडीह – 9:20 बजे पहुंचेगी।

वापसी के लिए ट्रेन

आपको बता दें कि गाड़ी संख्या 03687 जसीडीह- गया श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन द्वारा आप जसीडीह से वापस गया जा सकते हैं । इस ट्रेन का परिचालन भी 29 अगस्त तक सप्ताह में हर शुक्रवार, शनिवार, सोमवार और मंगलवार को किया जाएगा। आपको बता दे की यह ट्रेन जसीडीह से खुलकर गया तक जाएगी।

 पूरा टाइम टेबल

  • जसीडीह से – 11:05 बजे खुलकर
  • झाझा –  11:55 बजे
  • जमुई  – 12:20 बजे
  • मननपुर – 12:40 बजे
  • किऊल – 13:15 बजे
  • शेखपुरा – 13:50 बजे
  • नवादा – 14:30 बजे और
  • तिलैया – 14:50 बजे
  • गया – 15:30 बजे पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 03687/03688 में कोच

आपको बता दे स्पेशल ट्रेन में स्लीपर क्लास के 10 कोच और जनरल क्लास के 4 कोच तथा एसएलआर के 2 कोच है यानी इसमें पूरे 16 कोच है तथा यह एक अनारक्षित स्पेशल ट्रेन के रूप में परिचालित की जा रही है यानी इसके लिए आपको पहले से रिजर्वेशन कराने की कोई आवश्यकता नहीं है।