Rahul Gandhi Portfolio: राहुल गाँधी करते है शेयर मार्केट से तगड़ी कमाई, इन कंपनियों में किया है करोड़ो का निवेश

Rahul Gandhi Portfolio Of Shares and Mutual Funds

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) काफी नजदीक है। इसको लेकर विपक्षी पार्टी के प्रमुख नेता राहुल गाँधी ने केरल के वायनाड से अपना चुनावी नामांकन भर दिया है।

राहुल गाँधी के चुनावी हलफनामे से पता चलता है कि राहुल गांधी कुल 20 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। इसके अलावा उन्होंने बॉन्ड्स व शेयर्स में करोड़ों रूपए का निवेश किया है। आईये जानते है Rahul Gandhi Portfolio की जानकारी।

राहुल गांधी है स्मार्ट इन्वेस्टर

चुनावी हलफनामे से पता चलता है राहुल गांधी एक स्मार्ट इन्वेस्टर(निवेशक) हैं और उनका इनवेस्टमेंट पोर्टफोलियो भी बहुत डायवर्सिफायड है।

राहुल गांधी के पास 15.2 लाख रुपये के गोल्ड बॉन्ड्स हैं। इसके अलावा उन्होंने इंश्योरेंस पॉलिसीज, नेशनल सेविंग्स स्कीम्स और पोस्टल सेविंग्स में भी 61.52 लाख रुपये का निवेश किया है।

इन कंपनियों में राहुल ने किया करोड़ो का निवेश

राहुल गांधी ने चुनावी हलफनामा में जो जानकारी दी है, उसके अनुसार उन्होंने टाटा की टाइटन, बजाज जैसी कंपनियों में बड़ा निवेश किया है:

Pidilite Industries: राहुल गांधी के पास इस कंपनी के 1474 शेयर हैं जिनकी वैल्यू 42.27 लाख रुपये है।

Bajaj Finance: राहुल गांधी के पास कुल 551 शेयर हैं। इन शेयरों की कीमत 35.89 लाख रुपये है।

Nestle India: राहुल गांधी के पास नेस्ले इंडिया के कुल 1370 शेयर हैं और इनकी कीमत 35.67 लाख रुपये है।

Asian Paints: राहुल गांधी के पास इस कंपनी के कुल 1231 शेयर हैं और इनकी कीमत 35.29 लाख रुपये है।

Titan: राहुल ने टाइटन के कुल 897 शेयर खरीदे हुए हैं जिनकी कीमत 32.59 लाख रुपये है।

Hindustan Unilever: राहुल गांधी के पास 1161 शेयर हैं। इनका दाम 27.02 लाख रुपये है।

ICICI Bank: राहुल गांधी के पास इस प्राइवेट बैंक के कुल 2299 शेयर्स हैं। इनकी कीमत 24.83 लाख रुपये है।

Divi’s लेबोरेटरी: राहुल गांधी ने इस कंपनी के कुल 567 शेयर अपने पास रखे हैं और इनकी कीमत अभी 19.7 लाख रुपये है।

सुप्रीजीत इंजीनियरिंग: इस कंपनी में राहुल के 4068 शेयर हैं जिनकी वैल्यू 16.65 लाख रुपये है।

Garware टेक्नो फाइबर्स: राहुल गांधी ने इस कंपनी के कुल 508 शेयर्स खरीदे हैं और इनकी वैल्यू 16.43 करोड़ रुपये है।

राहुल गाँधी का म्यूचुअल फंड्स निवेश

इसके अलावा कांग्रेस नेता ने HDFC स्मॉल कैप Reg-G, ICICI Prudential Reg Saving-G, HDFC MCOP DP GR, ICICI EQ&DF एफ ग्रोथ जैसे कुछ म्यूचुअल फंड्स में भी पैसे निवेश किए है।

राहुल गांधी का म्यूचुअल फंड्स (Mutual Funds) में कुल निवेश 3 करोड़ रुपये से ज्यादा है। इसके अलावा उन्होंने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड और गोल्ड ज्वेलरी में निवेश किया है।

उनके पोर्टफोलियो में कई तरह के एसेट्स शामिल होने से ऐसा लगता है कि निवेश के मामले में उनकी सोच काफी मैच्योर है।

और पढ़ें: UPI Cash Deposit: अब एटीएम की नहीं पड़ेगी जरुरत, UPI के जरिए कर सकेंगे जमा कैश

और पढ़ें: Gold on Record High: सोने की कीमत ने छुआ आसमान! 2024 में इतना ज्यादा चढ़ चुका है सोना