Vande Bharat Express: बिहार का दूसरा वंदे भारत एक्सप्रेस पहुंचा पटना जंक्शन, देखे रूट, टाइम टेबल और किराया

Patna Howrah Vande Bharat -बिहार की राजधानी पटना से पश्चिम बंगाल के हावड़ा के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत अब बहुत जल्द होने वाली है| वंदे भारत एक्सप्रेस मंगलवार को पटना जंक्शन पहुंच गई है|
मिली जानकारी के अनुसार केवल 1 से 2 दिन के अन्दर इसका ट्रायल रन किये जाना वाला है|आइये जानते है क्या है पूरी ख़बर
पटना जंक्शन पर पहुंची दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस
रेलवे से आई जानकारी के मुताबिक पटना से हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को अगस्त महीने से पटरी पर दौड़ाया जा सकता है| सबसे बड़ी खुशखबरी की बात यह है कि इसका आठ रैक वाली कोच 1 अगस्त दिन मंगलवार को दोपहर 11:05 पर पटना पहुंच गई है।
बिहार के दूसरे वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को पटना जंक्शन पर पहुंचते लोगों में एक अलग उत्साह देखी गई। ट्रेन को देखते ही सेल्फी लेने वालो की भीड़ लग गई, वंदे भारत एक्सप्रेस को कुछ देरी के लिए प्लेटफार्म नंबर 2 पर खड़ा किया गया उसके बाद यह ट्रेन राजेंद्र नगर टर्मिनल के कोचिंग कॉन्प्लेक्स पर भेज दिया गया।
ये भी पढ़े:-बिहार को मिला एक और वंदे भारत की सौगात, जानिए समय, रूट और किराया

बहुत जल्द होगा ट्रायल
इन दिनों सोशल मीडिया पर केवल पटना-हावड़ा वंदे भारत की खबर लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। लोगों ने राज्य के पहले वंदे भारत पटना-रांची पर जमकर प्यार बरसाया है। उसी तरीके से कितने दिनों से पूरे बिहार वासियों को अपने दूसरे वंदे भारत का इंतजार था।
जानकारी के लिए आपको बता देगी अगले 1 से 2 दिन में राजधानी पटना से हावड़ा के बीच इस वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल रन किया जाएगा। इस दौरान पटना से हावड़ा के बीच अधिकारियों के द्वारा सर्वे किया जायेगा।
ट्रेन देखते सब लोग हो गए हैरान
पटना रेलवे स्टेशन पर बिहार के दूसरे वंदे भारत को आते देख सब लोग हो गए हैं आश्चर्यचकित, दरअसल हुआ कुछ ऐसा कि अब तक बिहार में केवल एक ही वंदे भारत ट्रेन का परिचालन किया जाता था जो कि पटना से रांची के बीच किया जाता है।
जानकारी के लिए के लिए आपको बता दें कि पटना रांची वंदे भारत का परिचालन मंगलवार को पूर्ण रूप से बंद रहता है। ऐसे में इसी दिन ट्रेन को देखकर आम जनता के साथ-साथ रेलकर्मी भी हैरान हो गए।
लोग अनुमान लगाने लगे की शायद ट्रेन देरी से चल रही है या फिर ट्रेन में कोई तकनीकी दिक्कत आई है, फिर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा सूचित किया गया की यह वंदे भारत बिल्कुल नई है,जिसका परिचालन पटना से हावड़ा के बीच बहुत जल्द होने वाला है।

महज इतने घंटे का होगा पटना से हावड़ा का सफर
रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार की राजधानी पटना से पश्चिम बंगाल के हावड़ा के बीच की दूरी मैं 7 घंटे में हो जाएगी पूरी, जानकारी के लिए आपको बता देगी इन दोनों स्टेशनों के बीच की दूरी 535 किलोमीटर है।
दूरी के हिसाब से यदि यह ट्रेन 90 किलोमीटर प्रति घंटा से 110 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से चलेगी तो यह आसानी से महा 7 घंटे में पटना से हावड़ा की दूरी तय कर लेगी।
इतना लगेगा किराया
पटना से हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया लगभग तय हो चुका है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार ऐसी एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए यात्रियों को 2650 रुपए का खर्च करना होगा। वही बात करें एसी चेयर कार में टिकट की तो एक टिकट के दाम 1450 रुपया लगेगा।
ट्रेन के किराए पर अभी आधिकारिक पुष्टि करण नहीं हो सका है। ट्रेन रन के बाद आपको ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर रेलवे के द्वारा टिकट का दाम बता दिया जाएगा।
जोरों-शोरों से चल रही है तैयारी
रेलवे के बड़े बड़े अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पटना हावड़ा रूट पर इन दिनों तेजी से कार्य चल रहा है। इस ट्रेन के परिचालन को लेकर तैयारी जोरो शोरो पर है। ऐसी अटकले लगाई जा रही है कि अगस्त के पहले या दूसरे सप्ताह से इस ट्रेन का परिचालन राजधानी पटना से हावड़ा के बीच में शुरू हो जाएगा।
इस ट्रेन के परिचालन के लिए पटना-झाझा-आसनसोल-हावड़ा मेन लाइन पर तेजी से काम चल रहा है। पटरी का दुरुस्त करें पूर्वी रेलवे और पूर्व मध्य रेल के सहयोग से चल रहा है। इस ट्रेन के स्टॉपेज टाइमिंग के साथ-साथ किराए पर अधिकारियों के द्वारा लगातार विचार विमर्श जारी है।