गया: प्‍याज मांगने के बहाने पड़ाेसी के घर पहुंचा युवक, बच्‍ची को अकेली देख की घिनौनी हरकत

ज्ञान की धरती गया से एक सन्न कर देने वाली घटना सामने आई है, प्याज माँगने के बहाने अपने ही परोसी के घर में घुसकर एक वहशी नशे में दरिंदगी की हदें पार कर गया।

घटना पंचानपुर ओपी क्षेत्र की है जहाँ नशे में धुत एक युवक ने दस वर्षीय नाबालिग के साथ उसके घर में घुसकर यौन शोषण की घटना को अंजाम दिया। घटना के दौरान युवक के दो अन्य साथी पीड़िता के घर के बाहर दरवाजे पर निगरानी कर रहे थे।

इस मामले में तीन आरोपी दीपू पासवान, मुकेश पासवान व महावीर पासवान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी। रात में ही पंचानपुर ओपी लिस की मदद से आरोपी दीपू पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं दो अन्य आरोपी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

घटना के सम्बन्ध में वरीय पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने बताया कि आरोपी पीड़िता के घर प्याज मांगने गया लेकिन घर में उसे अकेले देख कर इस तरह की घिनौनी घटना को अंजाम दिया। घटना के दौरान पीड़ित के पिता भी घर में ही दूसरे कमरे में रो रहे थे और उन्हे इस बात की भनक तक नही लगी। उन्होंने बताया कि पीड़िता की मेडिकल जांच कराई गई है साथ ही अन्‍य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है।