|

Bihar Airport News : बिहार के इस एयरपोर्ट से जल्द होगा उड़ान शुरू सरकार ने जमीन देने का किया ऐलान

बिहार की राजधानी पटना सहित बिहार में कुल अभी 3 एयरपोर्ट है, जहां से उड़ान सेवा संचालित की जा रही है। इसके साथ-साथ बिहार में कई और एयरपोर्ट से उड़ान सेवा शुरू करने को लेकर बिहार के लोग लगातार मांग कर रहे हैं। इसी बीच अब बिहार को इस साल कई शानदार एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर सहमति भी मिल गई है।

जहां इसी साल बिहार की राजधानी पटना में बिहटा एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर स्वीकृति मिल चुकी है, और अगले साल जनवरी से इसका निर्माण भी किया जाएगा। वहीं बिहार में एक और शानदार एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है, तो चलिए आगे की खबर में आपको जानकारी देते हैं कि वह कौन सा एयरपोर्ट है।

सरकार ने जमीन देने का किया ऐलान

बिहार का एक और एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर अब सरगर्मी तेज हो चुकी है, उधर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने संवाददाता से बातचीत करते हुए बताया कि पीएम मोदी की गारंटी वाली सरकार ने देश में चौमुखी विकास किया है।

वहीं उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि एयरपोर्ट का काम जल्द शुरू किया जाएगा और उरान योजना के तहत केंद्र सरकार 3 सालों में जल्द ही एयरपोर्ट का निर्माण करते की

जाने किस एयरपोर्ट का होना है निर्माण

बिहार की राजधानी पटना में जहां बिहटा एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर सहमति बनी है, और इसका निर्माण अगले साल के जनवरी से शुरू होगा।

वहीं बिहार के पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर भी अवसर गर्मी तेज हो गई है और इस एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर सहमति भी लगभग मिल चुकी है।

उधर पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर हरजाना भी सरकार देने के लिए तैयार है, और जल्द ही बाकी बचे जमीन अधिग्रहण का कार्य भी शुरू किया जाएगा, अब देखना होगा कि पूर्णिया एयरपोर्ट का निर्माण कब तक शुरू हो पता है।

आपको बता दूं कि पिछले दिन मिली जानकारी के अनुसार पूर्णिया एयरपोर्ट की 3D मॉडल की भी स्वीकृति मिल गई है इसका मतलब कि जल्द ही इस एयरपोर्ट के निर्माण को शुरू किया जाएगा।

इन तीन एयरपोर्ट का अगले साल तक हो सकता है निर्माण शुरू

बिहार में कुल और 3 एयरपोर्ट अगले साल तक निर्माण शुरू किया जाएगा। इसमें बिहार की राजधानी पटना के बिहटा एयरपोर्ट का अगले साल जनवरी में निर्माण शुरू होगा।

इसके साथ-साथ बिहार के पूर्णिया एयरपोर्ट का भी निर्माण अगले साल शुरू किया जाएगा वहीं बिहार के मुजफ्फरपुर के पताही एयरपोर्ट का भी संभवत अगले साल के अंतिम महीना में निर्माण शुरू किया जा सकता है।

Read also :नए साल में बनकर तैयार हो जाएगा 1200 करोड़ की लागत से बिहार का यह एयरपोर्ट टर्मिनल