|

Bihar Airport News : बिहार के एक और एयरपोर्ट को शुरू करने के लिए 432 करोड रुपए हुए जारी जानिए

अभी मोटे तौर पर देखा जाए तो बिहार में सिर्फ तीन एयरपोर्ट है, जहां से उड़ान सेवा शुरू हो चुका है। आपको बता दूं कि इसी के साथ-साथ बिहार में कई और एयरपोर्ट को शुरू करने के लिए बिहार के लोगों के द्वारा लगातार यह मांग की जा रही है, कि बिहार के कई अन्य एयरपोर्ट को भी जल्दी शुरू किया जाए।

अभी फिलहाल बिहार के पटना गया के साथ-साथ दरभंगा एयरपोर्ट से उड़ान सेवा शुरू है। वही आने वाले समय में बिहार के कई और एयरपोर्ट से भी उड़ान सेवा जल्द ही शुरू किया जा सकता है।

पिछले दिनों एयरपोर्ट अथॉरिटी के तरफ से बिहार के बिहटा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने को लेकर सहमति प्रदान कर दी गई है, और इसी साल बिहटा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के तौर पर बनाने का कार्य प्रारंभ भी कर दिया जाएगा।

बिहार के एक और एयरपोर्ट को बनाने के लिए 400 करोड़ हुए जारी

आपको बता दूं कि बिहार में अभी कल 3 एयरपोर्ट है वही दो और एयरपोर्ट के निर्माण इसी साल शुरू किए जाएंगे। इसी के साथ-साथ बिहार के एक और एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर 432 करोड रुपए जारी कर दिए गए हैं।

डिजाइन हुआ तैयार

आपको यह भी बता दूं कि 432 करोड रुपए इस एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर जारी किया गया है। इसके साथ-साथ एयरपोर्ट कैसा दिखेगा खासकर एयरपोर्ट टर्मिनल का डिजाइन भी तैयार कर लिया गया है, अब उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही एयरपोर्ट का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।

चलिए जानते हैं कि कहां होगा एयरपोर्ट का निर्माण

बिहार के राजधानी पटना के बिहटा में एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाया जाना है। इसके साथ-साथ बिहार के पूर्णिया को भी एक शानदार एयरपोर्ट मिलेगा इसी को लेकर करीब करीब 432 करोड रुपए जारी किए गए हैं, और जल्द ही पूर्णिया एयरपोर्ट का भी निर्माण शुरू किया जा सकता है, आपको बता दूं कि पूर्णिया एयरपोर्ट को उड़ान योजना के तहत बनाया जाएगा।

अंतरराष्ट्रीय उड़ान के मानक पर है यह एयरपोर्ट

बिहार के पूर्णिया एयरपोर्ट शानदार इसलिए है क्योंकि यह अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर इसका रनवे उपलब्ध है। भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिराज सिंधिया ने इसके बारे में जानकारी दी थी।

अब देखना होगा कि 2024 में इस एयरपोर्ट का निर्माण शुरू हो पता है, या नहीं अगर इस एयरपोर्ट का निर्माण हो जाता है और इस एयरपोर्ट से उड़ान सेवा शुरू हो जाता है तो बिहार के सीमांचल एरिया को इसका सीधा तौर पर लाभ मिलेगा।

Also Read : Bihar IT Park : बिहार की बदले की सूरत इन दो जिलों में बनेगा मेगा आईटी पार्क