Purnea Airport: इसी साल शुरू हो जाएगा बिहार में पूर्णिया एयरपोर्ट का काम, आम लोगों को होगा फायदा

Purnea Airport Update 2023: बिहार वासियों के लिए एक अच्छी खबर है। बहुत जल्द ही पूर्णिया जिले में एयरपोर्ट के निर्माण कार्य की शुरूआत होने वाली है। ऐसा बताया जा रहा है कि इसी साल से निर्माण कार्य का शुभारंभ होगा। इसके लिए बिहार कैबिनेट की बैठक में 30 मई को मंजूरी भी दे दी गई है।
वहीँ पूर्णिया के सांसद संतोष कुशवाहा ने केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी मुलाकात की है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और नागरिक विमानन मंत्रालय के सभी शर्तो को बिहार सरकार ने स्वीकार कर लिया है।
इसके बाद पूर्णिया हवाई अड्डा पर सिविल इन्क्लेव के निर्माण के लिए एएआई और राज्य सरकार के बीच एमओयू की स्वीकृति भी दे दी गई है।
कैबिनेट बैठक में मिली एयरपोर्ट निर्माण को मंजूरी
आपको बता दें कि सांसद संतोष कुशवाहा ने केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखा था। इसके बाद मंत्री ने कहा था कि – “विमान सेवा की शुरूआत के लिए बिहार सरकार को अलग से 15 एकड़ जमीन उपलब्ध कराना पड़ेगा।”
इसके साथ-साथ एनएच कनेक्टिविटी के लिए भी ठोस आश्वासन देने की बात कही गई थी। हवाई अड्डा निर्माण को लेकर 15 एकड़ भूमि से जुड़ी तकनीकी समस्या को बिहार कैबिनेट की बैठक में हल कर लिया गया था। इसके बाद एयरपोर्ट निर्माण को मंजूरी मिली।
एयरपोर्ट निर्माण से होगा आम लोगों को फायदा
सांसद संतोष कुशवाहा ने मामले में जानकारी दी कि पूर्णिया हवाई अड्डा पर नए सिविल इन्क्लेव के निर्माण हेतु एयरपोर्ट अथॉरिटी और राज्य सरकार के बीच शीघ्र ही एमओयू पर हस्ताक्षर किया जाएगा। एयरपोर्ट के निर्माण के बाद आम लोगों के लिए काफी फायदेमंद होगा।
पूर्णिया जिलेवासियों के साथ ही आसपास के जिले के लोगों भी इससे फायदा होगा। वहीँ कहा जा रहा है कि एयरपोर्ट के बिल्डिंग के निर्माण कार्य के बाद जल्द ही एयरपोर्ट की शुरूआत हो जाएगी। इससे पूर्णिया का काफी विकास होगा। इससे मदद अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने में भी मिलगी।
और पढ़े: बिहार में जल्द दौड़ेगा नए वंदे भारत एक्सप्रेस, यात्रियों को समय की बचत के साथ मिलेगी तमाम सुविधाएं
Purnea Airport Update 2023
- 31 मई 2023: बिहार सरकार और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के बीच एमओयू साइन: अब नहीं होगी देरी
- बिहार सरकार और एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ जो एमओयू साइन करने वाली है। उसके प्रारूप पर बिहार कैबिनेट ने स्वीकृति दे दी है।
- इस बार के MoU में मुख्य रूप से इन बातों का जिक्र किया गया है कि, बिहार सरकार एयरपोर्ट के लिए जो जमीन देगी। वह सरकार बगैर एंक्रोचमेंट के उपलब्ध कराएगी।
- साथ ही सरकार चार लाइन से सड़क मार्ग की कनेक्टिविटी देगी। बिजली और पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करेगी।
- अब टर्मिनल बिल्डिंग बनेगा।
- अधिकृत भूमि दो फेज में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को हस्तांतरित होगा।
- भूमि अधिग्रहण का मामला निपटा, 25 अप्रैल 2022।
- केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जवाब दिया।
- श्री संतोष कुमार कुशवाहा ने लोकसभा में मुद्दा उठाया।
- अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में, संजय झा केंद्रीय नागरिक उद्यान मंत्री ज्योति राव सिंधिया से मिले।
और पढ़े: बिहारवासियों के खुल गए किस्मत के ताले, एक साथ हो रहा है दो नए एयरपोर्ट का निर्माण