Puneet Superstar: बिहार के रहने वाले “पुनीत सुपरस्टार” पहले ही दिन बिगबॉस के शो से हुआ बाहर, वजह जानकर हैरान हो जाएंगे आप

Puneet Superstar Big Boss – बिग बॉस सीजन 2 के पहले ही दिन बवाल मच गया बिहार के रहने वाले कंटेस्टेंट पुनीत सुपरस्टार के कारण पहले ही दिन बिग बॉस के घर में हलचल मच गई| फिर क्या था बिग बॉस का गुस्सा चरम सीमा पर पहुंचा और पुनीत को घर से बाहर निकालने की दे दी धमकी फिर पुनीत सुपरस्टार ने जो कुछ भी किया वह सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा है वायरल
बता दें कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बिग बॉस के दूसरे सीजन की शुरुआत कर दी गई है इस सीजन में बिग बॉस ने अपने घर पर कई सारे नए मेहमान को कंटेस्टेंट बनाया है उनमें से सबसे पहला नाम आता है आलिया सिद्दीकी, पूजा भट्ट और इनके साथ-साथ कई ऐसे मेहमान भी दिखे जिनका बिग बॉस के घर में आने का दूर-दूर तक कोई चर्चा नहीं था|
पहले ही दिन हुए शो से बाहर
बिग बॉस के सीजन टू में भाग लेने पहुंचे बिहार के प्रकाश कुमार उर्फ पुनीत सुपरस्टार जानकारी के लिए आपको बता दें कि पुनीत अपने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के जरिए पूरे भारत में अपना अलग पहचान बना चुके हैं लेकिन इनके पहले ही दिन बिग बॉस को व्यवहार पसंद नहीं आया और घर से बाहर कर दिया|
कौन है पुनीत सुपरस्टार
पुनीत सुपरस्टार बिहार का रहने वाला सोशल मीडिया सेंसेशन का उभरता सितारा है| इनके द्वारा बनाए गए शॉर्ट वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर हो जाते हैं वायरल| अनोखे अनोखे अंदाज में अपने वीडियो से बना चुके हैं अलग पहचान, हर वीडियो में कुछ ना कुछ नया हरकत करके मेमे टाइप का बनाते हैं वीडियो|
शो से निकलने का कारण
पहले दिन अनोखे अंदाज में बिग बॉस के सेट पर पुनीत ने एंट्री करते हुए अपना जलवा बिखेरा उसके बाद इनका चाल चलन किसी को पसंद नहीं आया बिग बॉस के घर के अंदर में कुछ ऐसी हरकत कर डाली जिससे बिग बॉस ने इनको जमकर सुना दिया और घर से बाहर निकालने की धमकी दे डाली|
फिर पुनीत सुपरस्टार ने जवाब देते हुए कहा कि बिग बॉस मुझे घर से निकालने की धमकी ना दें बोलेंगे तो मैं खुद ही चला जाऊंगा मुझे इस सोच से कुछ फर्क नहीं पड़ता मेरे आने से आप की टीआरपी में वृद्धि होगी ना कि मेरा कुछ फायदा होगा मेरा पहले से ही पूरे भारत में पहचान बना हुआ है|
क्या है पूरा मामला
पहले ही दिन पुनीत जब बिग बॉस के घर में समय बिता रहे थे उस दौरान वह बाथरूम मैं जाकर दो टूथपेस्ट को अपने चेहरे पर लगाते दिखे उसके बाद हैंड वॉच की बोतल को अपने सर पर पलट दिया, फिर क्या था वहां मौजूद सभी कंटेस्टेंट ने पुनीत की शिकायत बिग बॉस से की और बिग बॉस ने जमकर क्लास लगा दी|
लाइव शो के दौरान पुनीत सुपरस्टार ने टूथपेस्ट वाले मामला पर कहा ऐसा करने की मुझे शुरू से ही आदत है उन्हें फर्क नहीं पड़ता कि सुबह बाकी घर वाले किस चीज से दांत साफ करेंगे| यही सब हरकत बिग बॉस सहन नहीं कर पाए और पुनीत सुपरस्टार को बाहर का रास्ता दिखा दिया|