बिहार बोर्ड के मुफ्त कोचिंग के लिए महिला व पुरुष PT टीचर की जरूरत, 12,000 रूपए मिलेगा वेतन, आज ही करें आवेदन; इस तरह से होगी नियुक्ति

Bihar Board Free Coaching: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने मेडिकल व इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने के लिए नि:शुल्क कोचिंग शुरू करने का फैसला किया है।
यहाँ पढ़ने वाले बच्चों को मुफ्त में IIT और NEET जैसे बड़ी परीक्षाओं की तैयारी मुफ्त में कराई जाएगी, इसके साथ इन बच्चों को मानशिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ्य रखने के लिए बोर्ड ने पीटी टीचर की नियुक्ति करने का निर्णय लिया है।
बिहार बोर्ड के कोचिंग में योग एवं शारीरिक प्रशिक्षक देने के लिए पीटी टीचर की नियुक्ति पार्ट टाइम के आधार पर की जायेगी, ऐसा छात्र-छात्राओं को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के लिए किया जा रहा है।
27 जुलाई तक आवेदन
बिहार बोर्ड को छात्रों के लिए पुरुष शारीरिक प्रशिक्षक व छात्राओं के लिए महिला शारीरिक प्रशिक्षक की जरूरत है, ऐसे में अगर आप इस पद के लिए खुद को योग्य पाते है तो आप 27 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।
आवेदक समिति के ई मेल computercellbseb@gmail.com पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के बाद इंटरव्यू 31 जुलाई को होगा। चयनित छात्र-छात्राओं की योग की कक्षा सप्ताह में छह दिन सुबह छह से सात बजे तक चलेगी, इसके लिए शिक्षकों को 12 हजार रुपये मानदेय मिलेगा।
इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी के लिए छात्र-छात्राओं को अलग रखा जाएगा ऐसे में दोनों के लिए योग की कक्षा भी अलग अलग चलेगी, छात्रों को पटना कॉलेजिएट स्कूल पटना में तथा छात्राओं को बांकीपुर गर्ल्स हाइ स्कूल पटना में सामान्य रूप से स्वस्थ रहने के लिए योग सहित शारीरिक गतिविधियां कराई जाएगी।
समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि इंजीनियरिंग तथा मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए समिति द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्था की गयी है. इस क्रम में यह आवश्यक है कि चयनित छात्र-छात्राएं शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहें, ताकि अपने उद्देश्य की प्राप्ति के लिए वे नियमित रूप से पठन-पाठन का कार्य कर सकें।