बिहार में बंपर बहाली, बिना परीक्षा दिए प्रिंसिपल बनने का शानदार मौका; जाने भर्ती से जुडी पूरी जानकारी

Principal will be made in Bihar without examination

बिहार में शिक्षा व्यवस्था सुधारने की सरकार की तरफ से भरपूर प्रयास की जा रही है| इसी कड़ी में बिहार के सरकारी स्कूलों में प्रिंसिपल के रिक्त पदों को भरने के लिए शिक्षा विभाग नई व्यवस्था लेकर आया है| इसके तहत अब बिहार के सरकारी शिक्षक बिना कोई एग्जाम दिए ही स्कूल के प्राचार्य बन जाएंगे|

शिक्षा विभाग ने लिया अहम फैसला

बिहार राज्य के सरकारी स्कूलों में बच्चों के बेहतर शिक्षा और प्रशासनिक ढांचे को बेहद मजबूत करने के लिए शिक्षा विभाग के द्वारा एक बहुत बड़ा कदम उठाया गया है। इसके तहत अब सरकारी विद्यालयों में पदस्थापित स्नातक योग्यता वाले शिक्षक को अपने ही पुराने वेतन पर प्रधानाध्यापक के पद पर पदस्थापित कर दिए जाएंगे।

शिक्षा विभाग ने इसकी जानकारी अपने ऑफिशल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी करते हुए दिया है। इस नई व्यवस्था को लागू करने हेतु प्राथमिक शिक्षा निदेशक की तरफ से यह आदेश लिया गया है। जानकारी के लिए आपको बता दे की मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पदों पर आदमी 10 सितंबर से भर्ती की बात कही गई है।

holidays in bihar schools latest update

नहीं बढ़ेगा वेतन

शिक्षा विभाग के तरफ से जारी किए गए आदेश में कहा है कि स्नातकोत्तर योग्यता वाले स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक की अनुपलब्धता होने की स्थिति में स्नातक प्रशिक्षण शिक्षक को अपने ही वेतन में प्रधानाध्यापक के पद पर पूर्वकालिक रूप में नियुक्त किया जाएगा।

एक तरफ बिना परीक्षा दिए स्कूल के प्रिंसिपल बनने का सुनहरा मौका भी है और दूसरी तरफ सैलरी में इजाफा न होने का अफसोस भी, अब देखने वाली बात यह होगी कि कितने शिक्षक शिक्षा विभाग के इस निर्देश का पालन करते हुए प्रधानाध्यापक के पद पर बहाल होते हैं।

यह भी पढ़े:-Bihar Weather Update: आज भी कई जगहों पर होगी झमाझम बारिश, जानिए कैसा रहेगा आपके जिले का मौसम; देखें पूर्वानुमान

Principal will be made in Bihar without examination

सरकारी स्कूल की सबसे बड़ी कमी

बिहार में कई ऐसी स्कूल मौजूद है जिसमें कोई प्रिंसिपल है ही नहीं उसी को देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है। कई ऐसे स्कूल है जहां पर अभी भी शिक्षकों की कमी है, इन तमाम चीजों को दुरुस्त करने के लिए यह नया आदेश शिक्षा विभाग के द्वारा लागू किया गया है।

आदेश जारी करते हुए कहा गया है कि जो शिक्षक पहले से स्कूल में पढ़ा रहे हैं उन्हें ही प्रमोट किया जाए। लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि नहीं बढ़ेंगे, जो वेतन पहले मिलते थे उसी वेतन में शिक्षकों को आगे का काम करना होगा।

यह भी पढ़े:-Good News! बिहार के इस रेलवे स्टेशन को रॉकेट की रफ्तार से बनाया जायेगा वर्ल्ड क्लास, अगले महिना से मिलेगी ये सुविधा