Property On The Moon: बिहार के अफसर ने चाँद पर खरीदी जमीन, जानिए कितने में मिला प्लॉट और क्या है खरीदने का प्रोसेस

अक्सर आपने ये सुना होगा की फलाने व्यक्ति ने चाँद पर जमीन खरीद ली है कभी सुपरस्टार अभिनेता शाहरूख खान का नाम, तो कभी सुशांत सिंह राजपूत का नाम चांद पर जमीन खरीदने वालों की लिस्ट में सुनने को मिलता है।
लेकिन इस बार बिहार के एक अफसर ने चांद पर जमीन खरीदी है। ऐसे में आपके मन में ये सवाल उठता होगा की चाँद पर जमीन की कीमत कैसे तय होती है और उसको खरीदने का क्या प्रोसेस है (How to buy land on moon)? आईये जानते है इन सवालों के जवाब।
चाँद पर खरीदी दो एकड़ जमीन
दरअसल बिहार के भागलपुर जिले के एक बिजली अधिकारी एडीओ रवींद्र कुमार ने चांद पर जमीन खरीदी है। उन्होंने चांद पर जमीन खरीदने का दावा करते हुए बताया कि चंद्रयान-3 (Chandrayaan 3) की सफलता से उन्हें ये प्रेरणा प्राप्त हुई है।
इसके साथ ही रवींद्र कुमार ने ये दावा किया है कि चाँद पर उन्होंने दो एकड़ जमीन को खरीदा है। उन्होंने आगे बताया कि लूनर लैंड साइट के जरिए उन्होंने 34 यूरो यानी, भारतीय 2158 रुपये चुकाया है। उन्हें दो एकड़ जमीन के टुकड़े का लूनर लैंड डीड भी प्राप्त हो गया है।
अधिकारी ने बताया कि जमीन खुद रवींद्र कुमार, पत्नी जूली व बेटी मानवी के नाम से ली गयी है। अभी चंद्रमा पर जीवन की संभावनाओं को लेकर बहस चल रही है। इस बीच चांद पर जमीन की रजिस्ट्री भी चर्चा में है। जबकि, सरकार की ओर से अभी इस तरह की कोई पुष्टि नहीं की गयी है।
क्या है चांद पर जमीन खरीदने का प्रोसेस?
रिपोर्ट के अनुसार Luna Society International और International Lunar Lands Registry ऐसी कंपनी है जो चांद पर जमीन बेचने का दावा करती है। इन कंपनियों के द्वारा 2002 में ही हैदराबाद के राजीव बागड़ी और 2006 बेंगलुरू के ललित मोहता ने भी चांद पर प्लॉट खरीदा था।
इन लोगों का मानना है की चांद पर आज नहीं तो कल जीवन तो बसना ही है। आपको बता दे की दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने भी 2018 में चांद पर जमीन इंटरनेशनल लूनर लैंड्स रजिस्ट्री से खरीदी थी। उनकी यह जमीन चांद के ‘सी ऑफ मसकोवी’ में है।
वहीं बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को उनके एक फैन ने चांद पर जमीन गिफ्ट में दी थी।
कितनी है चाँद पर जमीन की कीमत?
लूनर रजिस्ट्री डॉट कॉम (The Lunar Registry) के अनुसार चांद पर एक एकड़ जमीन की कीमत (Price Of Land On Moon) 37.50 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 3112.52 रुपये है। इतनी कम कीमत होने के वजह से लोग भावनाओं में बहकर रजिस्ट्री कराने के बारे में ज्यादा नहीं सोचते।
जब जमीन की कीमत तय है तो सवाल ये भी उठता है कि आखिर चांद का मालिक कौन है? Outer Space Treaty 1967 के अनुसार, अंतरिक्ष के किसी भी ग्रह या फिर चांद पर किसी भी एक देश या व्यक्ति का अधिकार नहीं है। चांद पर बेशक किसी भी देश का झंडा लगा हो, लेकिन चांद का मालिक कोई नहीं।