BPSC TRE 3 को लेकर तैयारियां शुरू, जोड़े जाएंगे पहले चरण के खाली पड़े पद

Preparations started for BPSC TRE 3

बिहार में दूसरे चरण की शिक्षक बहाली सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद अब बिहार लोक सेवा आयोग तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर चुका है.

जिसके लिए राज्य के सभी जिलों से रिक्त पड़े पदों की जानकारी प्राप्त की जा रही है. आईये जानते हैं क्या है लेटेस्ट अपडेट?

सभी जिलों से इकट्ठा की जा रही जानकारी

गौरतलब है कि बीपीएससी द्वारा दूसरे चरण में चयनित नए शिक्षकों का काउंसलिंग प्रक्रिया जारी है. लेकिन इसी बीच तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति को लेकर तैयारियां जोरों शोरों पर है.

one lakh posts through third phase of bihar teacher recruitment
बिहार में तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति के तहत एक लाख से अधिक पदों पर बहाली

जिसके तहत प्रदेश के विभिन्न जिलों से जानकारी इकट्ठा की जा रही है. मीडिया खबरों के अनुसार बिहार में तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति के तहत एक लाख से अधिक पदों पर बहाली की जानी तय है.

नियमित होंगे शारीरिक शिक्षकों के पद

इसके अलावा मध्य विद्यालय के लिए शारीरिक शिक्षकों के पदों को नियमित बनाने पर भी विचार विमर्श किया जा रहा है.

बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक के निर्देश पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है.

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मध्य विद्यालयों में भी नियमित शारीरिक शिक्षकों को नियुक्त करने का प्रस्ताव बनाया जा रहा है.

आठ हजार रूपए मिलता है नियत वेतन

इसके बाद इस प्रस्ताव को बिहार कैबिनेट की स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा. कैबिनेट से स्वीकृति मिलने के बाद इन पदों पर नियमित बहाली का रास्ता साफ हो जाएगा.

फिलहाल राज्य के मध्य विद्यालयों में शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक की सेवा ली जा रही है. जिन्हें आठ हजार रूपए नियत वेतन के रूप में दिए जाते हैं. जिनके कुल आठ हजार से अधिक पद मौजूद है.

जोड़े जाएंगे पहले चरण के खाली पड़े 20 हजार पद

20 thousand vacant posts of first phase will be added in teacher appointment
शिक्षक नियुक्ति में जोड़े जाएंगे पहले चरण के खाली पड़े 20 हजार पद

शिक्षा विभाग के पदाधिकारी के अनुसार बिहार शिक्षक नियुक्ति के फर्स्ट पेज में लगभग 20 हजार शिक्षकों ने अपना योगदान नहीं दिया है. ऐसे में अब इन खाली पड़े पदों को तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती में जोड़ा जाएगा.

इसके अलावा 7200 से अधिक पदों के लिए विशेष शिक्षकों की नियुक्ति की तैयारी की जा रही है. इसके लिए पात्रता परीक्षा इसी महीने यानि जनवरी 2024 में संभव है.

और पढ़े: Bihar STET 2024 Exam के लिए आवेदन का बढ़ा डेट, इस दिन होगी परीक्षा

और पढ़े: बिहार पुलिस के 10 IPS ऑफिसर्स का हुआ तबादला, जानिए शिवदीप लांडे और गरिमा मलिक की नई पोस्टिंग