बिहार: प्रेम-प्रसंग में युवक की पीट-पीटकर हत्या, वीडियो बनाते रहे लोग, हत्या की दूसरी वारदात

बिहार के मुजफ्फरपुर से एक और बड़ी खबर सामने आई है जहाँ युवक को प्रेम करने की सजा मौत मिली है। जिले में एक हफ्ते के भीतर प्रेम-प्रसंग में पीट-पीटकर हत्या की यह दूसरी घटना है, ये मामला मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र के पानापुर ओपी के खरिका डीह गांव का है।
मिली जानकारी के मुताबिक मीनापुर थाना अंतर्गत पानापुर ओपी के खरिका डीह गांव में प्रेम प्रसंग में बुधवार देर रात एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था जहाँ युवक को युवती के साथ आपत्तिजनक स्थिति में युवती के घरवालों ने पकड़ लिया। उसके बाद युवक को आरोपितों ने घर से बुलाकर पहले कमरे में बंद कर पीटा। फिर बिजली के पोल में बांधकर अधमरा कर दिया। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इसमें वह लोगों से बचाने की गुहार लगा रहा है।
मृतक की पहचान पानापुर के राजेश राम (22) के रूप में हुई है, अगर याद हो तो कुछ इसी तरह प्रेम-प्रसंग में कांटी में युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद युवक के परिजनों ने प्रेमिका का घर के सामने ही उसके शव को जलाया था।
दूसरी तरफ युवक के परिवार वालों ने आरोप लगाया कि उसे साजिश के तहत बुलाकर ले गए और मार डाला, पुलिस का कहना है कि रात में ही घटना की जानकारी मिली थी, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर युवक को गंभीर हालत में एसकेएमसीएच में एडमिट कराया गया था। देर रात करीब 3 बजे उसकी मौत हो गई।
इसी मामले को लेकर युवती के परिजनों ने आरोप लगाया है कि युवक मोटर बाइक चोरी करने आया जिसे रंगे हाथ पकड़ा लिया गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा उसकी पिटाई कर दी गई। घटना के बाद से ही युवती के परिवार वाले फरार हो गए है।
गुरुवार की सुबह मृतक युवक राजेश राम के बहनोई साहेबगंज के खोड़ीपाकड़ के रहने वाले जितेंद्र कुमार के बयान पर FIR दर्ज हुई. इसमें मीनापुर थाने में खरिका डीह के रामकिशोर राय, उसकी पत्नी, बेटी, जयप्रकाश राय, ओमप्रकाश राय व उसका साला मोड़सर को रहने वाले सतीश कुमार राय, पाली उर्फ जुगुल राय व अन्य को नामजद FIR दर्ज करायी है।