बिहार के15 साल के बच्चे ने किया कमाल, अब हर महीने होगी बिजली बिल में होगा 600 रुपये बचत

बिहार के15 साल के बच्चे ने किया कमाल, अब हर महीने होगी बिजली बिल में होगा 600 रुपये बचत

बिहार में बिहार में बिजली की एक बड़ी समस्या है और हर साल इसकी वजह से बिहार को करोड़ों रुपए का नुकसान होता है और इसी समस्या को बिहार के एक छोटे से साइंटिस्ट ने सुलझाने की कोशिश की है। उनकी उम्र भले ही छोटी है लेकिन उनके द्वारा की गई आविष्कार किसी भी प्रकार से कम नहीं है।

आईए आपको बताते हैं बिहार के लाल प्रणव सुमन के बारे में जिसने अपने आविष्कार के द्वारा खुद की मदद के साथ उन तमाम परिवारों की मदद की जो पैसों की तंगी की वजह से गर्मी में परेशान रहते हैं।

कौन है यह चाइल्ड साइंटिस्ट

बिहार के 15 वर्षीय प्रणव पटना में अपने परिवार के साथ रहते हैं और उन्होंने एक कमाल का स्मार्ट और सस्ता इनवर्टर बनाया है। जिसके द्वारा बिजली की बचत तो होगी ही इसके अलावा हर महीने बिजली बिल पर ₹600 की बचत भी होगी। उन्हें गवर्नमेंट ऑफ इंडिया डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी से 2022 में चाइल्ड साइंटिस्ट का अवार्ड मिला है।

प्रणव सुमन ने मार्केट में मिलने वाले इनवर्टर से 10 गुना ज्यादा सस्ता टच स्क्रीन वाला इनवर्टर बनाया है ,वह बताते हैं कि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी और वह 10वीं कक्षा में थे , तब उसे पता चला कि बाजार में मिलने वाले इन्वर्टर बहुत महंगा हैं। इस वजह से इन्वर्टर नहीं खरीद सकते। प्रणव ने सोचा कि क्यों न मैं एक ऐसा इन्वर्टर बनाऊं, जो सस्ता हो और सभी लोग उसे खरीद सकें।

कोशिश करने वालों की हार नहीं होती

लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती

कोशिश करने वालों की हार नहीं होती

आपने यह जुमला तो अक्सर सुना होगा लेकिन बहुत कम लोग इस पर खरे उतरते हैं आपको बता दें कि प्रणव ने जब इस स्मार्ट इनवर्टर को बनाना शुरू किया तो लगभग 16 बार उन्हें असफलता मिली, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी और अपना हौसला नहीं टूटने दिया।

और 17वीं बार में प्रणव को सफलता हासिल हुई और यह इनवर्टर बनकर तैयार हुआ।आपको बता दें कि आईआईटी में पढ़े हुए बच्चे भी बड़ी मुश्किल से इस तरह का अविष्कार कर पाते है, जिसे प्रणव ने दसवीं कक्षा में ही कर दिखाया है।

क्या है इस इनवर्टर की खासियत

आपको बता दें कि प्रणव द्वारा बनाए गए इस इनवर्टर में बहुत सी खासियत है-

  • टेक्स्ट स्क्रीन डिस्पले है जैसा मोबाइल फोंस में पाया जाता है
  • इसकी बैटरी किताब जैसे आकार की है( यह 25 सेमी लंबी 18 सेमी चौड़ी और 3 सेमी ऊंची है)
  • यह इनवर्टर बाजार में मिलने वाले इनवर्टर से कई गुना ज्यादा सस्ता है
  • इसके साथ ही इसमें कई तरह की इंडिकेटर्स भी दिए गए हैं
  • इससे पंखा, बल्ब,आयरन, मिक्सर सभी चीजें आराम से चलाई जा सकती है
  • एक लिथियम आयन ड्राई सेल है,लो कॉस्ट और कम रेट वाली बैटरी है
  • इसकी एफिशिएंसी 92% है
  • बिजली की खपत कम करता है
  • इससे हर महीने बिजली बिल में 600 रुपये तक की बचत हो सकती है।