PPF, सुकन्या, किसान विकास पत्र जैसी योजना पर सरकार का नया फैसला, जाने क्या है नई ब्याज की दरे

Small Savings Schemes : केंद्र सरकार ने बहुत सारी छोटी छोटी योजना चलायी है, जिस पर एक बार फिर सरकार ने फिर ब्याज की दरे बढ़ा दी है। इन ब्याज की दर में 10 से 30 बीपीएस तक की बढ़ोतरी की गयी है। जिसमे सरकार ने छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दर में एक बार फिर बढ़ोतरी की है।
जुलाई से सितंबर तक की तिमाही के लिए यह बढ़ोतरी 10 से 30 बीपीएस तक की हुई है। 2 साल की सावधि जमा दर में 10 बीपीएस की वृद्धि हुई है। और 2 साल की सावधि जमा दर में 10 बीपीएस की ब्याज दर बढ़ाई गई है और 5 साल की आवर्ती जमा ब्याज दर में 30 बीपीएस की वृद्धि की गयी है।
आपको बता दे कि केंद्र सरकार उस समय सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF) और बालिका बचत योजना ‘सुकन्या समृद्धि’ (Sukanya Samriddhi Yojana) की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया था। इन योजनाओं की ब्याज दर में जनवरी 2019 से किसी भी प्रकार की कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक सरकारी अधिकारी ने बताया हैं कि इन योजनाओं में अभी हाई रिटर्न मिलने की कोई संभावना नहीं है।
अप्रैल में हुई थी वृद्धि
सबसे ज्यादा ब्याज दर में बढ़ोतरी अप्रैल से जून महीने की तिमाही के टाइम राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (एनएससी) में हुई थी। इस योजना के लिए 7.7% का ब्याज मिलता है जो कि पहले इसकी ब्याज दर 7 % ही थी। और सुकन्या समृद्धि योजना में ब्याज की दर 7.6% थी जो बढ़कर 8% हो गयी है। इसके साथ ही नागरिक बचत योजना की ब्याज की दर 8% से बढ़कर 8.2% हो गयी। और किसान विकास पत्र के लिए 7.2% से बढ़ाकर 7.6% किया गई है।
इसके अलावा अब किसान विकास पत्र 120 महीनो की बजाय 115 महीने में मेच्योर होगा। PPF पर बचत जमा दर 4% ही रखा गया है। मासिक आय योजना पर 7.4 % ब्याज हो गया है
यह स्माल सेविंग्स स्कीम्स की ब्याज दर हर 3 महीने में बदलती है। और इस पर वित्त मंत्रालय की और से फैसला लिया जाता है।
ये भी पढ़े