वैलेंटाइन डे के दिन जानिए IAS-IPS की प्रेम कहानी, प्यार भरी तस्वीरें देखकर कहेंगे वाह

14 फरवरी वैलेंटाइन डे यानी प्यार का दिन माना जाता है हर साल इस दिन का इंतजार सभी प्रेमी जोड़ा को होता है| प्यार भरे इस दिन में आइए जानते हैं कुछ आईएएस आईपीएस अफसरों की लव स्टोरी के बारे में
इन अफसरों के प्रोफेशनल लाइफ के काम से तो चर्चित होते ही हैं उसी के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को अच्छे से चलाना इनकी सबसे बड़ी जिम्मेवारी होती है और इसी को अच्छे से निभा कर दुनिया को प्यार का प्रमाण देते हैं ऐसे जोड़ें
यूपीएससी भारत देश का सबसे कठिन परीक्षा माना जाता है इसमें से ज्यादातर जोड़ी का प्यार LBSNAA मैं ट्रेनिंग के दौरान होता है ऐसा ही कुछ अफसरों के नाम आपके सामने है|
आईएएस टीना डाबी
आईएएस टीना डाबी और उनके पति प्रदीप गावडे की पहली मुलाकात साल 2020 में जिस समय कोरोना महामारी आई थी उन दिनों हुआ था उस समय दोनों साथ में ड्यूटी किया करते थे| काम करने के दौरान दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे थे|
कुछ दिन बीत जाने के बाद साल 2022 के अप्रैल महीने में आईएएस टीना डाबी और आईएएस प्रदीप गावडे ने शादी कर ली थी
आईएएस श्रुति देशमुख
देशभर में चर्चित आईएस में से एक श्रुति देशमुख और डॉक्टर नागार्जुन बी गौड़ा की प्रेम कहानी तो देश भर में मशहूर है|
इन दोनों की मुलाकात सिविल सर्विस ट्रेंनिंग अकैडमी यानी लाल बहादुर शास्त्री प्रशिक्षण एकेडमी में ट्रेनिंग के दौरान हुई थी इन दोनों जोड़ों ने करीब ढाई साल तक एक दूसरे को डेट किया था| फिर 2 अगस्त 2021 को सगाई के बाद 24 अप्रैल 2022 को दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंध गए थे|
आईपीएस नवजोत सिमी
आईपीएस नवजोत सिमी और आईएएस तुषार सिंगला की प्रेम कहानी पूरे देश भर में चर्चित है यह सोशल मीडिया पर एक दूसरे के प्रति प्यार इजहार करते रहते हैं|
इन्होंने पहले कुछ समय तक डेट करने के बाद शादी का फैसला लिया था दोनों अपने बिजी शेड्यूल के चलते शादी का समय नहीं निकाल पा रहे थे उसके बाद 14 फरवरी 2020 यानी वैलेंटाइन डे के दिन रजिस्टर मैरिज की थी|
आईएएस अतहर आमिर खान
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आईएस अतहर आमिर खान और डॉक्टर मरहीन काजी ने शुरुआत में लंबे समय तक डेट किया करते थे|
डॉक्टर मरीन काजी अतहर आमिर के पुश्तैनी निवास यानी श्रीनगर के लाल बाजार की रहने वाली हैं| इन दोनों जोड़ी की फोटो वह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा चर्चा का विषय बने रहती है|