धोनी-रैना के साथ साथ अब से आईपीएल में नहीं दिखेंगी ये चार सुपरहिट जोड़ियां

आईपीएल के ऑक्शन को हुए दो दिन हो गए है, ऑक्शन में तमाम प्लेयर्स इधर से उधर हुए। कई हिट जोड़िया बिछड़ गई तो कुछ नए खिलाड़ियों को एक दूसरे का साथ मिला जो आगे चलकर हिट होने वाली है। ऐसे में आज के इस पोस्ट में हम उन चार हिट जोड़ियों के बारे में बात करने वाले है जिसके बिना आईपीएल की कल्पना भी मुश्किल थी लेकिन इस आईपीएल में वह जोड़ी नहीं देखने को मिलेगी।
रैना और धोनी की हिट जोड़ी
धोनी-रैना की जोड़ी आईपीएल में सबसे हिट जोड़ी में से एक रही है, दोनों प्लेयर एक दूसरे के साथ 12 साल क्रिकेट खेले। दर्शकों के बीच इस जोड़ी को लेकर खास उत्साह रहती थी लेकिन इस बार यह जोड़ी फैंस को खूब खलेगी।
चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना ने साथ में काफी रन बनाए, कई ऐतिहासिक साझेदारियां की और कई रिकॉर्ड भी बनाए। धोनी की हर रणनीति का पहला मोहरा रैना ही होते थे। उनसे गेंदबाजी कराना हो या अटपटी जगह पर फील्डिंग में खड़ा करना। धोनी हर बार रैना पर आंख बंद करके रैना पर भरोसा करते थे और रैना हर बार उस भरोसे पर खरे उतरे।
भाई भाई की होगी भिड़त
बचपन से साथ में खेलने वाले हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या पहली बार आईपीएल में एक दूसरे के विरुद्ध खेलेंगे, आईपीएल 2022 में हार्दिक गुजरात की टीम के कप्तान हैं, लेकिन क्रुणाल लखनऊ के लिए खेलेंगे।
दोनों भाइयों ने मिलकर मुंबई को कई मैच जिताए हैं, लेकिन मुंबई के फैंस को अब ‘पांड्या ब्रदर्स’ की जोड़ी भी देखने को नहीं मिलेगी।
कोहली से जुदा हुए डिविलियर्स
आईपीएल में भले ही बैंगलोर की टीम कोई ट्रॉफी नहीं जीत सकी है लेकिन आज भी विराट कोहली की इस टीम को करोड़ों लोग पसंद करते है, 11 साल तक विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने साथ क्रिकेट खेला लेकिन अब यह जोड़ी जुदा हो गई है। आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी भी विराट कोहली और डिविलियर्स के बीच ही हुई है। इन दोनों ने नाबाद 215 रनों की साझेदारी की थी। इसके अलावा भी इस जोड़ी के नाम कई रिकॉर्ड हैं।
एक विदेशी खिलाड़ी होने के बाद भी डिविलियर्स को भारत से जितना प्यार मिलता है भारत के कई बड़े प्लेयर्स को नहीं मिलता है, खासकर बैंगलोर के फैंस उन्हें बहुत पसंद करते थे, लेकिन अब उन्हें कभी भी डिविलियर्स आईपीएल में खेलते हुए नहीं दिखेंगे।
अलग हुए डेविड वार्नर और राशिद खान
ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर और अफगानिस्तान के राशिद खान की जोड़ी भी अब आईपीएल में नहीं देखने को मिलेगी। दोनों ही खिलाड़ी ने लगातार पांच साल तक एक दूसरे का साथ दिया लेकिन अब यह जोड़ी नहीं देखने को मिलेगी।
स्टार गेंदबाज राशिद खान अब गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं, जबकि वार्नर एक बार फिर दिल्ली के लिए खेलते दिखेंगे। वार्नर और राशिद ने साथ में कोई साझेदारी तो नहीं की, लेकिन साथ मिलकर हैदराबाद के लिए कई मैच जरूरी जीते हैं।