|

आर्थिक सर्वेक्षण 2024: बिहार का कौन सा जिला है सबसे गरीब? जानिए अपने जिले का हाल

poorest district of bihar in economic survey 2024

बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों में बिहार आर्थिक सर्वेक्षण 2024 रिपोर्ट को पेश किया गया। जहाँ एक ओर अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में बिहार देश का सबसे तेजी से बढ़ने वाला राज्य बन गया है।

वहीँ दूसरी तरफ बिहार में जिलों के बीच विकास के पैमाने पर बड़ी विषमताएं पाई गई है। वहीँ राज्य के कुछ जिले विकसित हैं, तो कुछ जिले काफी पिछड़े नजर आ रहे है। आईये जानते है की बिहार में कौन सा जिला सबसे गरीब है और सबसे अमीर कौन?

बिहार का सबसे गरीब और सबसे अमीर जिला?

बिहार आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 रिपोर्ट में जारी सभी सूचकों की रैंकिंग के अनुसार पटना, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, शेखपुरा, भोजपुर और सारण विकसित जिले है। जबकि अररिया, शिवहर, बांका, किशनगंज और लखीसराय पिछड़े जिले हैं।

बिहार का सबसे अमीर जिला पटना है। इसके साथ ही अमीरी में दूसरे नबंर पर बेगूसराय और तीसरे पर मुंगेर जिला आता है। जबकि बिहार का सबसे गरीब जिला शिवहर है। वहीं, गरीबी में दूसरे नंबर पर अररिया और तीसरे पर सीतामढ़ी जिला का स्थान है।

इस बात का खुलासा बिहार के आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 के जरिए हुआ है।

कितनी है बिहार की प्रति व्यक्ति आय?

बिहार की प्रति व्यक्ति आय 59,637 रूपए है, जबकि पटना की 1,14,541 रूपए हैं। जबकि बेगूसराय में प्रति व्यक्ति आय 46,991 रूपए और मुंगेर की 44,176 रूपए ।

दोनों जिलों की तुलना में शिवहर में अमीरी-गरीबी के बीच की खाई काफी गहरी है, शिवहर की प्रति व्यक्ति आय 18,980 रूपए है।

सबसे गरीब और अमीर जिले में प्रति व्यक्ति आय में छह गुणा का फर्क

आर्थिक सर्वेक्षण में प्रति व्यक्ति आय के हिसाब से 38 जिलों की रैंकिंग भी जारी की गई है। बिहार के तीन सबसे समृद्ध जिले पटना (1,14,541 रुपए) दूसरे नंबर पर बेगूसराय (46,991 रुपए) और मुंगेर (44,176 रुपए) है। यहां प्रति व्यक्ति आय प्रदेश में सबसे ज्यादा है।

सबसे गरीब जिलों की बात करें तो शिवहर (18980 रुपए), अररिया ( 19795 रुपए) और सीतामढ़ी (21448 रुपए) है। हद यह है कि राजधानी पटना का प्रति व्यक्ति आय बिहार के सबसे गरीब जिले शिवहर से लगभग छह गुणा से भी अधिक है।

ऐसे तय हुई जिलों की संपन्नता

राज्य के जिलों की संपन्नता का पैमाना पेट्रोल-डीजल और एलपीजी की खपत व प्रति व्यक्ति लघु बचत को आधार माना गया है। पेट्रोल की खपत में जहां पटना, मुजफ्फरपुर और पूर्णिया क्रमश: पहले,दूसरे और तीसरे स्थान पर है। वहीं डीजल की खपत में पटना,शेखपुरा और औरंगाबाद।

सबसे कम पेट्रोल की खपत बांका,लखीसराय और शिवहर में, जबकि डीजल में शिवहर,सीवान और गोपालगंज. एलपीजी की खपत में सबसे अव्वल जिले हैं- पटना,बेगूसराय और गोपालगंज, जबकि कम खपत के मामले में अररिया,बांका और किशनगंज है।

और पढ़ें: बिहार में अगले साल तक 8 लाख लोगों को सरकारी नौकरी, सीएम नितीश ने किया एलान

और पढ़ें: खुशखबरी! बिहार के एक और स्टेशन को वंदे भारत ट्रेन की सौगात, जनता की मांग के बाद रेलवे ने लिया फैसला