Puja Special Train: दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से पटना और गया के लिए शुरू होगी पूजा स्पेशल ट्रेन, अभी करवा ले बुकिंग

Pooja special train will start from Delhi's Anand Vihar Terminal for Patna and Gaya.

Puja Special Train:सावन अपने साथ त्योहारों की लड़ी लेकर आता है और तीज, जितिया के बाद अब बाकी सारे त्योहार शुरू होने वाले है ऐसे में दिल्ली और उसके आसपास के शहरों में रहने वाले लोग दीपावली और छठ पूजा में अपने घर बिहार लौटेंगे और त्योहार खत्म होने के बाद यहां से वापसी करेंगे।

जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया है कि रेगुलर ट्रेनों में काफी पहले से ही लोगों ने अपनी टिकट बुक कर ली है और अब बिहार आने के लिए स्लीपर और एसी क्लास की किसी भी ट्रेन में टिकट उपलब्ध नहीं है। और इसी को देखते हुए रेलवे ने अपनी यात्रियों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए दिल्ली से तीन जोड़ी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेनों को शुरू करने का फैसला किया है। आईए आपको बताते है इन ट्रेनों की पूरी जानकारी-

गाड़ी नंबर 03255/03256

गाड़ी नंबर 03255 सुपरफास्ट पटना से 23 नवंबर से 10 दिसंबर तक गुरुवार और रविवार को पटना से रात 10:30 बजे आनंद विहार के लिए खुलेगी जो अगले दिन दोपहर 3:00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

special trainSpecial Train:खुशखबरी! दिल्ली से बिहार तक चलेगी ये पूजा स्पेशल ट्रेन, जानिए टाइम टेबल और स्टॉपेज
Special Train:खुशखबरी! दिल्ली से बिहार तक चलेगी ये पूजा स्पेशल ट्रेन, जानिए टाइम टेबल और स्टॉपेज

इसी तरह गाड़ी संख्या03256 सुपरफास्ट आनंद विहार 24 नवंबर से 11 दिसंबर तक शुक्रवार और सोमवार को रात 11:30 बजे पटना के लिए खुलेगी।इस ट्रेन का ठहराव आते और जाते समय इन स्टेशनों पर होगा  दानापुर, आरा, बक्सर,पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन और  कानपुर स्टेशन पर रुकेगी।

गाड़ी नंबर 02391/02392 सुपरफास्ट

ट्रेन नंबर 02391 सुपरफास्ट 25 नवंबर से 9 दिसंबर तक हर शनिवार को पटना से रात 10:30 बजे खुलेगी और अगले दिन दोपहर 3:00 बजे आनंद विहार को पहुंचेगी। वापसी में 02392 सुपरफास्ट 26 नवंबर से 10 दिसंबर तक रविवार को आनंद विहार से रात 11:30 बजे खुलेगी और अगले दिन शाम 5:20 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। ये ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर,पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन और  कानपुर स्टेशन पर रुकेगी।

Special Train:खुशखबरी! दिल्ली से बिहार तक चलेगी ये पूजा स्पेशल ट्रेन, जानिए टाइम टेबल और स्टॉपेज

हफ्ते में 3 दिन चलेगी गया स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 03635 सुपरफास्ट 20 नवंबर से 8 दिसंबर तक गया से हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को दोपहर 2:15 बजे खुलेगी और दूसरे दिन सुबह 5 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

Pooja special train will start from Delhi's Anand Vihar Terminal for Patna and Gaya.
Pooja special train will start from Delhi’s Anand Vihar Terminal for Patna and Gaya.

इसके बाद फिर आनंद विहार से 03636 सुपरफास्ट 21 नवंबर से 9 दिसंबर तक हर मंगलवार, गुरुवार और शनिवार की सुबह 7:00 बजे गया के लिए खुलेगी और उसी दिन रात 8:00 पर पहुंचेगी। ये ट्रेन अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन,सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन और कानपुर स्टेशन पर रुकेगी।

Train Alert:दुर्गा पूजा के लिए छपरा और पटना सहित UP, बिहार में यहां से चलाई गईं पूजा स्पेशल ट्रेन, देख लीजिए ट्रेनों की पूरी लिस्ट