दिल्ली से भी जहरीली है बिहार के इस शहर की हवा, जानिए तय मानक से कितनी ज्यादा है प्रदूषण

एक तरफ जहाँ देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है तो दूसरी तरफ बिहार के मुजफ्फरपुर में भी प्रदूषण ग्राफ दिल्ली को पीछे छोड़ रहा है। सोमवार को मुजफ्फरपुर के प्रदूषण का ग्राफ काफी ऊपर पाया गया, मुजफ्फरपुर का प्रदूषण ग्राफ 351 एक्यूआइ, गया का 167 एक्यूआइ तो पटना 325 एक्यूआई पर पहुंचा। मंगलवार को यह ग्राफ और भी ऊपर उठ गया।
तय मानक से काफी अधिक प्रदूषण
मुजफ्फरपुर में प्रदूषण स्तर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के वर्तमान मानक से 27 गुना अधिक है। दो माह पहले सितंबर में डब्ल्यूएचओ की ओर से नए मानक तय किए गए हैं। इसके मुताबिक 24 घंटे में 15 माइक्रो ग्राम प्रति क्यूबिक मीटर पीएम 2.5 की मात्रा अधिकतम 15 होनी चाहिए। मुजफ्फरपुर में यह 400 से ऊपर है।
दिल्ली से भी अधिक प्रदूषित
नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स की बात करें तो इस हिसाब से मुजफ्फरपुर फिर दिल्ली से आगे निकल गया है, मंगलवार को दिल्ली के आनंद विहार में हवा में पीएम 2.5 की अधिकतम मात्रा 356 मिली, जबकि मुजफ्फरपुर में अधिकतम मात्रा 402 पर पहुंच गई। badhte प्रदुषण के कारन लोगों को स्वास्थ्य सम्बन्धी दिक्कतें आ रही है।
सांस की समस्या बढ़ेगी
सदर अस्पताल के मेडिसीन विशेषज्ञ डा.सीके दास ने बताया कि प्रदूषण बढऩे से लोगों में सुबह में सांस लेने में परेशानी की शिकायतें मिल रही हैं। आम लोगों से अपील है कि वह मास्क का उपयोग करें। कचरे को इधर-उधर नहीं जलाएं। शहर में जाम भी प्रदूषण को बढ़ावा देने में सहायक हो रहा है। इससे बचाव पर ध्यान देने की जरूरत है।