बिहार: इन जिलों में 6 साल तक एक जगह नौकरी करने वाले पुलिसकर्मियों का होगा ट्रांसफर

भागलपुर रेंज के पुलिस पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों के तबादले की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है, भागलपुर रेंज डीआईजी सुजीत कुमार ने भागलपुर, बांका और नवगछिया में पदस्थापित वैसे पुलिस पदाधिकारियों का तबादला करने का निर्देश दिया है जो एक ही स्थान पर (एक जिले) छह साल से अधिक समय से पदस्थापित है। साथ ही उन्होंने भागलपुर एसएसपी, नवगछिया और बांका एसपी को पत्र लिखकर संबंधित जिले में छह साल की कार्यावधि पूरी कर लेने वाले पुलिसकर्मियों की सूचि मांगी है।
9 जून को होगी बैठक
31 मई तक अपना छह साल का कार्यावधि पूरा करने वाले पुलिसकर्मियों की सूचि मिलने के बाद डीआईजी भागलपुर की एसएसपी और नवगछिया एवं बांका के एसपी के साथ नौ जून को बैठक करेंगे, इस बैठक में उनके तबादले को लेकर चर्चा होगी। बता दे की पुलिसकर्मियों को इन तीनों जिलों में ही इधर से उधर किया जायेगा।
70 नवनियुक्त सिपाहियों की जांच पूरी
एक तरफ जहाँ छह साल की अवधी को पूरा करने वाले पुलिस पदाधिकारियों और जवानों के तबादले की तैयारी हो रही है तो दूसरी तरफ नवनियुक्त सिपाहियों को सेवा के लिए शामिल किए जाने को लेकर शारीरिक दक्षता और उनके प्रमाण पत्रों की जांच पूरी की जा रही है। मेडिकल जाँच के बाद जिले में 341 नवनियुक्त सिपाही अपना योगदान शुरू कर देंगे।
क्या कहा है डीआईजी ने
डीआईजी सुजीत कुमार ने कहा है कि, ‘ रेंज के तीनों जिलों में कार्यावधि पूरी करने वाले पुलिस इंस्पेक्टर से लेकर सिपाही तक की सूची तीनों जिलों से मांगी गयी है सभी पुलिसकर्मियों को सूचीबद्ध कर उनका जिला ट्रांसफर किया जायेगा। जिसे लेकर भागलपुर एसएसपी, नवगछिया और बांका एसपी के साथ बैठक होगी।’