बिहार: ड्यूटी के दौरान मापदंड के हिसाब से वर्दी नहीं पहनने पर कार्रवाई, डीजीपी सिंघल ने जारी किया आदेश

बिहार के पुलिस महानिदेशक एसके सिंघल ने एक बड़ा फैसला लेते हुए एक आदेश जारी किया है जिसमें कहा गया है कि पुलिस विभाग के कर्मी अगर ड्यूटी के दौरान पुलिस की वर्दी में नहीं होंगे तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। आदेश में महानिदेशक एसके सिंघल ने माना है कि बिहार पुलिस के कई कर्मी वर्दी पहनने में लापरवाही बरतते हैं या फिर सही तरीके से वर्दी नहीं पहनते हैं तो पुलिस की छवि जनता की नजरों में धूमिल होती है।

ये रहा आदेश

मिल रही थी शिकायतें 

पुलिस मुख्यालय ने अपने आदेश में कहा है कि वैसे तो सभी पुलिस पदाधिकारी अपने वर्दी के रखरखाव एवं पहनावे के प्रति गंभीर होते हैं लेकिन कई बार इसके उलट देखा गया है कि ड्यूटी के दौरान पुलिस अधिकारी और कर्मी वर्दी के बजाय अन्य ड्रेस में होते हैं। वर्दी धारण करने का तरीका एवं उनका रखरखाव भी निर्धारित मापदंडों के अनुसार नहीं होता है। इस बारे में पुलिस मुख्यालय को कई बार शिकायत भी मिल चुकी हैं, जिससे कही न कही जनता के बीच पुलिस को लेकर एक ख़राब छवि बनती है। इसी को देखते हुए डीजीपी ने यह आदेश जारी किया है।

औचक निरीक्षण करें वरीय अधिकारी 

एसके सिंघल ने वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारियों के लिए एक और निर्देश जारी करते हुए समय-समय पर विभिन्न थानों और पुलिस केंद्रों का दौरा करके वर्दी और परिधान का औचक निरीक्षण करने को कहा गया है, साथ ही कहा है कि ठीक से वर्दी ना पहनने और उसे मेंटेन नहीं करने वाले पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी।