KKR vs MI: अभी भी जीवित है प्लेऑफ की उम्मीद, देखें पॉइंट्स टेबल का हाल और समीकरण

आईपीएल 2022 का 56वां मैच मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया जहाँ लगातार अपने प्रदर्शन से सभी को निराश कर रही मुंबई इंडियंस की एक बार फिर से हार हुई है। KKR ने इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 52 रन से हरा दिया।
प्लेऑफ की उमीदें जीवित
इस मैच के बाद आईपीएल के ताजा पॉइटंस टेबल में भी बड़ा बदलाव देखने को मिला, मुंबई पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, जबकि कोलकाता की टीम ने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है। जीत के साथ केकेआर के खाते में अब 10 अंक हो गए हैं और टीम अंकतालिका में 9वें से 7वें पायदान पर पहुंचने में सफल हुई है।
ताजा पॉइंट्स टेबल
56 मैचों के बाद अगर ताजा पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो दोनों ही नई टीमों का इस वक्त पॉइंट्स टेबल के टॉप पर कब्ज़ा है, केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ पहले स्थान पर तो हार्दिक पंड्या की टीम दूसरे पायदान पर है। दोनों ही टीमों ने अब तक खेले गए 11 में से 8 में जीत दर्ज की है और 16 अंक अर्जित किए है।
https://twitter.com/Rahulc7official/status/1523721721961799680
राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फिलहाल इस लिस्ट में 14 अंकों के साथ तीसरे और चौथे पायदान पर है। दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता और पंजाब के पास 10-10 अंक है, चेन्नई के पास 8 अंक है। मुंबई को छोड़ बाकि सभी टीमें फिलहाल प्लेऑफ में पहुंच सकती है।
मैच समरी
मैच की बात करें तो मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। निर्धारित 20 ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 9 विकेट खोकर 165 रन बनाए जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस (MI) की पूरी टीम 17.3 ओवर में 113 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। KKR ने इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 52 रन से हरा दिया।