Bihar University: प्रधानमंत्री मोदी बिहार के इस यूनिवर्सिटी से दे रहे हैं BA पार्ट 2 की परीक्षा, फोटो के साथ जारी हुआ एडमिट कार्ड

pm modi is giving ba-part 2 exam-from university of bihar

Bihar University: एक बार फिर सामने आया मिथिला यूनिवर्सिटी का अनोखा कारनामा,पहले गवर्नर और महेंद्र सिंह धोनी को बनाया था परीक्षार्थी,अब उसके बाद भारत के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आ गई नंबर, एडमिट कार्ड भी हो चुका है जारी आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला

फिलहाल में जारी हुए BA पार्ट 2 के एडमिट कार्ड के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी बिहार के इस विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन कर रहे हैं| इसमें हैरान होने की बात नहीं है,इस यूनिवर्सिटी के द्वारा पहले भी इससे बड़े-बड़े कारनामे हो चुके हैं|मिली जानकारी के अनुसार भारतीय क्रिकेट के मशहूर क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी और बिहार के गवर्नर फल्गु चौहान का भी हो चुका है एडमिट कार्ड जारी

pm modi admit card
via-social media

क्या है पूरा मामला

मामला है दरभंगा के ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी विश्वविद्यालय से जुड़े बेगूसराय के एक कॉलेज से,यहां पार्ट 2 डिग्री परीक्षा के एडमिट कार्ड विश्व के सबसे प्रसिद्ध नेता के तस्वीर के साथ जारी हुआ| जब यूनिवर्सिटी के छात्रों के द्वारा एडमिट कार्ड ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड किया गया तब यह पूरा मामला आया सामने सभी लोग इसे देखकर हो गया हैरान|

इस संबंध में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मुस्ताक अहमद का कहना है कि गलती हो या जानबूझकर लेकिन परीक्षा फॉर्म भरने के दौरान ही ऐसा किए जाने की संभावना है जिसने फॉर्म भरा है उसी ने गलती की है परीक्षा फॉर्म जैसा भरा जाता है वैसा ही विश्वविद्यालय के डेटाबेस में पहुंचता है उसी डाटा के आधार पर एडमिट कार्ड जारी होता है विश्वविद्यालय से गड़बड़ी की संभावना नहीं है|

ये भी देखे :-VIDEO: सेल्फी के चक्कर में फंस गए नेताजी! वंदे भारत में चढ़े तभी बंद हो गया गेट, फोन पर बातचीत का वीडियो वायरल

कॉलेज की नहीं है कोई गलती

यूनिवर्सिटी के कुलसचिव डॉ मुस्ताक अहमद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ जारी हुए एडमिट कार्ड मामले में कार्रवाई का भरोसा दिया है उन्होंने कहा था हिंदी छात्र के एडमिट कार्ड पर प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर मिली है उस छात्र को नोटिस भेजकर यूनिवर्सिटी बुलाई जाएगी और पूछताछ की जाएगी |

pm modi is giving ba-part-2 exam-from university of bihar
बिहार में पीएम मोदी दे रहे BA पार्ट टू की परीक्षा

इस मामले में जिसकी भी गलती होगी उस पर ठोस कार्रवाई की जाएगी यह पहली बार नहीं है जब ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने अपने काम में सावधानी दिखाई है इससे पहले विश्वविद्यालय में एक छात्र को 100 नंबर के पेपर में 151 अंक दे दिए थे |

अब तक का सबसे बड़ा कारनामा

मिथिला यूनिवर्सिटी के अलावा मुजफ्फरपुर विश्वविद्यालय भी पिछले साल एक छात्र के अजीबोगरीब एडमिट काट के लिए विवादों में आ गया था मुजफ्फरपुर विश्वविद्यालय ने एडमिट कार्ड पर फिल्म अभिनेता इमरान हाशमी को छात्र का पिता तो अभिनेत्री सनी लियोन को छात्र की मां बना दिया था|

ये भी देखे :-बिहार-झारखंड को सबसे बड़ा तोहफा! एक क्लिक में जानिए पटना-रांची वंदे भारत का रूट, टाइम टेबल और किराया सब कुछ