PM Modi ने गोरखपुर को दिया वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन का तोहफा, 498 करोड़ की लगात से होगा निर्माण, मॉडल देख नहीं होगा विश्वास

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के शहर गोरखपुर को प्रधानमंत्री मोदी के तरफ से कई बड़ी सौगात मिली है, गोरखपुर से वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन के साथ साथ गोरखपुर रेलवे स्टेशन के रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट को भी प्रधानमंत्री मोदी ने हरी झंडी दिखा दिया है।

आज शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोरखपुर पहुंच गोरखपुर रेलवे स्टेशन के रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया, इस दौरान उन्होंने गोरखपुर-लखनऊ वंदेभारत ट्रेन को भी रवाना किया।

ये भी पढ़ें: Kanwar yatra 2023: हरिद्वार के इन आश्रमों में मुफ्त में ठहर सकेंगे कावड़ यात्री, खाना भी रहेगा फ्री

गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के बाद गोरखपुर रेलवे स्टेशन किस तरह से दिखाई देगा इसकी तस्वीरें सामने आईं हैं, खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट से इसकी तस्वीरें साझा की है।

गोरखपुर रेलवे स्टेशन के मॉडल की जो तस्वीरें जो शेयर की गई है उनसे यह स्टेशन बेहद ही आकर्षक लग रहा है, सोशल मीडिया पर इसकी लगातार चर्चा हो रही है और लोग इस मॉडल को काफी पसंद भी कर रहे है।

मॉडल तस्वीरों में देखा जा सकता है किस तरह से स्टेशन का सर्कुलेटिंग एरिया चार लेन की सड़ से जुड़ा हुआ है। स्टेशन के बाहर छह लेन की सड़क का नक्शा भी खींचा गया है।

तस्वीरों में शहर की कलाकृतियों की झलक भी दिखाई दे रही है, साथ ही भवन में गोरखनाथ मंदिर का अक्स भी देखने को मिल रहा है। इसमें यात्रियों के लिए खास सुविधाएं दी जा रही हैं। इसमें स्थानीय संस्कृति और वास्तुकला की झलक देखने को मिलेगी इससे यहाँ एयरपोर्ट जैसी सुविधा मिल सकेगी।

जिस तरह से एयरपोर्ट पर मल्टी लेवल पार्किंग, फूड प्लाजा, शॉपिंग मॉल, होटल, अस्पताल होता है ठीक उसी तरह से यहाँ भी इन सुविधाओं को विकसित किया जायेगा, इसमें मल्टीफंक्शनल कॉन्प्लेक्स और एक होटल बनाने का भी प्रस्ताव है।

बस स्टैंड एवं भविष्य में बनने वाले मेट्रो स्टेशन के साथ जोड़ने का प्रस्ताव है, इस प्रोजेक्ट की लागत 498 करोड़ करोड़ है जिसे दो साल के अंदर यानी कि 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है।

ये भी पढ़ें: बिहार के इस DM की अनोखी पहल! बैलून से सजा स्कूल, बैंड बाजे के साथ एक ही दिन में 13422 बच्चों का हुआ एडमिशन