Vande Bharat Express: 24 घंटे के अंदर प्रधानमंत्री इस राज्य को देंगे वंदे भारत समेत दो बड़े ट्रेन का तोहफा; जाने पूरी खबर

Vande Bharat Express: अगले 24 घंटा यानी 17 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से दो नई ट्रेनों की शुरुआत करने की बात कही जा रही है| मिली रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री 17 दिसंबर 2023 को वाराणसी रेलवे स्टेशन से दो नए ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे|
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के साथ-साथ प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी और कन्याकुमारी के बीच तमिल संगमम ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यानी कुल मिलाकर प्रधानमंत्री मोदी अपने संसदीय क्षेत्र से दो नई ट्रेन की शुरुआत करने जा रहे हैं।
जानकारी के लिए आपको बता दे की वाराणसी से नई वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत होने वाली है जो कि दिल्ली के लिए चलेगी। इस लिस्ट में दूसरी नंबर पर जिस ट्रेन के शुभारंभ होने वाली है वह ट्रेन वाराणसी और कन्याकुमारी के बीच चलने वाली तमिल संगमम ट्रेन है।
पहले से वाराणसी से दिल्ली के बीच चलती है वंदे भारत ट्रेन
जानकारी के लिए आपको बता दे की वाराणसी से नई दिल्ली के लिए पहले से भी एक वंदे भारत ट्रेन का परिचालन भारतीय रेलवे के द्वारा कराया जाता है। रिपोर्ट की माने तो यह देश की पहली वंदे भारत ट्रेन है।
नई दिल्ली से वाराणसी के बीच जो वंदे भारत ट्रेन पहले से चलती है उसका ट्रेन नंबर 22436 है। जानकारी के लिए आपको बता दे कि यह ट्रेन सुबह 6:00 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से खुलता है जो की कानपुर और प्रयागराज के रास्ते होते हुए दोपहर 2:00 वाराणसी स्टेशन पहुंच जाती है।
नई टेक्नोलॉजी के साथ बना रही है ट्रेन
जानकारी के लिए आपको बता दे की वंदे भारत ट्रेन आधुनिक सुविधा से लैस है। रेल यात्रियों के सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे के द्वारा इस डिजाइन किया गया। यात्रा के दौरान यात्रियों को किसी भी तरीके का परेशानी का सामना न करना पड़े इसका ध्यान खास रूप से रखा गया है।
इस नए वंदे भारत ट्रेन में यात्रियों के लिए कई सारी सुविधा शामिल की गई है जैसे जीपीएस आधारित सूचना सिस्टम, सीसीटीवी कैमरा जिससे यात्री हो का देखरेख किया जा सके, वही वैक्यूम आधारित बायो टॉयलेट ऑटोमेशन स्लाइडिंग डोर समेत तमाम सुविधा ट्रेन में उपलब्ध कराई गई है।
यह भी पढ़े:बड़ी खुशखबरी: बिहार में बहुत जल्द दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, भारतीय रेल ने पूरी कर ली तैयारी; जाने डीटेल्स