खुशखबरी: IIT पटना के छात्रों का रिकॉर्ड प्लेसमेंट, मिला ₹61 लाख तक का सालाना ऑफर

आईआईटी पटना के छात्रों ने एक बार फिर से कमाल कर दिखाया है, इन दिनों कैंपस में प्लेसमेंट का दौर चल रहा है और इस दौरान पटना आईआईटी के 9 छात्रों को 61 लाख रुपये सालाना से ज्यादा का ऑफर मिला है। इस शानदार प्लेसमेंट के साथ ही पटना आईआईटी ने कैंपस प्लेसमेंट के अपने सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिए हैं।
पटना IIT में देश-विदेश की तमाम बड़ी कंपनियां प्लेसमेंट के लिए छात्रों को जॉब ऑफर दे रही है, इन कंपनियों में गूगल, एडोब, एक्सेंचर जैसी दिग्गज बहुराष्ट्रीय कंपनियां शामिल है।
दूसरे चरण का प्लेसमेंट
पटना आईआईटी के 9 छात्रों को सालाना 61 लाख रुपये से ज्यादा का पैकेज देने का ऑफर मिला है। वहीं, 146 छात्रों को 40 लाख रुपये या फिर उससे ज्यादा का जॉब ऑफर मिला है। कुल 245 छात्रों को 313 जॉब ऑफर मिले हैं। पटना आईआईटी ने कैंपस प्लेसमेंट के मामले में अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
आईआईटी यानी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (पटना) में इस वक्त दूसरे चरण का प्लेसमेंट चल रहा है जो कि अप्रैल तक चलेगा, दूसरे चरण में 245 विद्यार्थियों को 313 प्लेसमेंट ऑफर मिला है। इनमें बीटेक के 190 और एमटेक के 55 छात्र शामिल हैं।
अधिकतम 61.2 लाख रुपये सालाना का ऑफर
पटना आईआईटी में छात्रों को इस बार अधिकतम 61.2 लख रुपये सालाना का पैकेज मिला है। संस्थान के 9 छात्रों 61 लाख रुपये सालाना से ज्यादा का जॉब ऑफर मिला है जिसमें कंप्यूटर साइंस (B.Tech) के 5, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 3 और कंप्यूटर साइंस (M.Tech) के 1 छात्र शामिल हैं।
एडोब इंडिया ने 9 छात्रों को करीब 48 लाख रुपए सालाना का ऑफर दिया है तो दूसरी तरफ 6 छात्रों को एटलस्सियन की ओर से 57.4 लख रुपए सलाना का ऑफर दिया गया है तथा एक छात्र को एमटीएक्स ने 51.10 लाख रुपये का ऑफर दिया है। संस्थान के प्रशिक्षण अधिकारी की मानें तो अब तक 96 से ज्यादा बीटेक और 50 से ज्यादा एमटेक स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट मिल चुका है।
कंप्यूटर साइंस के छात्रों का जलवा
सर्वाधिक 99% कंप्यूटर साइंस के छात्रों को प्लेसमेंट दिया गया है. इसके बाद इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग और केमिकल इंजीनियरिंग का नंबर है। पटना आईआईटी कैंपस में पहली बार 110 से भी अधिक कंपनियां प्लेसमेंट ऑफर करने के लिए पहुंचीं है।