66वीं BPSC परीक्षा में परफेक्शन आईएएस के 131 अभ्यर्थी सफल, सर्वश्रेष्ठ रैंक 11वां और 12वां

Perfection IAS 131 candidates successful in 66th BPSC exam

बिहार लोकसेवा आयोग की 66 वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है, कुल 685 अभ्यर्थी अंतिम रूप से सफल घोषित किये गये हैं।

वही परफेक्शन आईएएस में बीपीएससी के 131 अभ्यर्थी सफल हुए, जिसमें सर्वश्रेष्ठ रैंक 11 वां और 12 वां प्राप्त हुआ, टॉप 100 में 22 अभ्यर्थी शामिल है।

परफेक्शन आईएएस के मार्गदर्शन में 131 अभ्यर्थी सफल

वही परफेक्शन आईएएस के प्रबंध निदेशक रौशन प्रिय ने बताया की बीपीएससी 66वीं में छात्र का बेहतर प्रदर्शन रहा , मेहनत और दृढ़ संकल्प से अगर आप मेहनत करते है तो आप अपने आप को रिजल्ट के नजदीक पाएंगे।

उन्होंने ये भी बताया की हमारे टीम परफेक्शन आईएएस के मार्गदर्शन में 131 अभ्यर्थी ने सफलता हासिल कि है, बदलते पैटर्न के साथ समन्वय और अपडेटेड मैटेरियल ही परफेक्शन आईएएस की पहचान है।

dharmraj kumar perfection ias
परफेक्शन आईएएस के मार्गदर्शन में 131 अभ्यर्थी सफल

बेहतर मार्गदर्शन और उत्कृष्ट शैक्षणिक वातावरण में जब आपकी सटीक पढ़ाई होती है, तो आपको , मंजिल तक पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता है, आज उसी का परिणाम है कि कई छात्र अच्छे रिजल्ट दे रहे है।

बिहार में ही रह कर रिजल्ट उन्मुख पढ़ाई

वही दुसरी ओर परफेक्शन आईएएस के निदेशक चंदन प्रिय ने बताया की बिहार के छात्र शुरू से ही प्रतियोगी परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करते है, बस उनको जरूरत है, सही संस्था और रणनीति उन्मुख तैयारी करने की।

बीपीएससी/यूपीएससी की तैयारी के लिए आपको एग्जाम ट्रेंड्स और बेहतर कंटेंट कि जरूरत होती है , जो परफेक्शन आईएएस टीम इस कार्य को बहुत लगन से करता आ रहा है।

perfection ias student asmita
बिहार में ही रह कर रिजल्ट उन्मुख पढ़ाई

परफेक्शन आईएएस टीम ने पिछले कई सालों से जैसे 64वीं बीपीएससी परीक्षा में 107 अभ्यर्थी और 65 वीं 69 अभ्यर्थी रिजल्ट दिया है। जो विद्यार्थी सिविल सेवा की तैयारी करना चाहते है वो पटना, बिहार में ही रह कर रिजल्ट उन्मुख पढ़ाई कर सकते हैं।

पटना में चार ब्रांच समेत बिहार में तीन परीक्षा सेंटर

आज परफेक्शन आईएएस के पटना में चार ब्रांच समेत बिहार में तीन परीक्षा सेंटर है, जिसमें मुजफ्फरपुर, गया, और पूर्णिया है, साथ ही परफेक्शन आईएएस प्रयास नाम से नि:शुल्क टेस्ट सीरीज और नि:शुल्क आवासान छात्रों के लिये मुहैया कराती है।

perfection ias student
परफेक्शन आईएएस प्रयास नाम से नि:शुल्क टेस्ट सीरीज और नि:शुल्क आवासान छात्रों के लिये मुहैया कराती है

जिससे बीपीएससी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को सीधे लाभ मिलता है। इच्छुक छात्र www.perfectionias.com पर क्लिक करके सिविल सेवा परीक्षा से सम्बंधित जानकारी ले सकते है।

bpsc classes
प्रमोटेड कंटेंट