Airport In Purnea: पूर्णिया एयरपोर्ट की मांग हुई तेज, लोगों ने किया भूख हड़ताल, केंद्र और राज्य सरकार को दिया अल्टीमेटम

People did hunger strike for the demand of Purnia airport

बिहार के पूर्णिया जिले में एयरपोर्ट की मांग लगातार जोर पकड़ता जा रहा है। 17 हफ्ते से जारी आंदोलन के बाद लोगों को अब भूख हड़ताल के लिए विवश होना पड़ रहा है। एयरपोर्ट फॉर पूर्णिया मंच की ओर से जारी इस आंदोलन के दौरान एक दिवसीय भूख हड़ताल का भी आयोजन किया गया।

इस भूख हड़ताल का उद्देश्य पूर्णिया में 6 महीने के अंदर एयरपोर्ट शुरू करवाना है। जिसके लिए राज्य और केंद्र सरकार को अल्टीमेटम दिया गया है और उनसे 6 माह के अंदर पूर्णिया एयरपोर्ट शुरू करने की मांग की गई है।

आपको बता दे की एयरपोर्ट फॉर पूर्णिया मुहिम के तहत पूर्णिया सिविल सोसायटी, बिहार पेंशनर समाज, अखिल भारतीय, वैश्य महासम्मेलन, पूर्णिया डॉक्टर्स केयर एसोसिएशन, अंजुमन इस्लामिया, दीपालय (एनजीओ) समेत पूर्णिया प्रमंडल के प्रबुद्धजनों की ओर से अंबेदकर सेवा सदन में भूख हड़ताल की।

दोनों सरकारों के रवैए पर हैरानी

अभियान चला रहे विजय कुमार श्रीवास्तव ने इस दौरान राज्य और केंद्र दोनों सरकारों के टाल-मटोल वाले रवैये पर हैरानी जताते हुए कहा, कि – “हम नुकसान में हैं क्योंकि केंद्र और राज्य सरकारें गेंद को दूसरे के पाले में धकेल रही है। हम दोनों सरकारों द्वारा खेले जा रहे खेल के दर्शक मात्र बनकर रह गए हैं।”

उन्होंने कहा – “यह तो बस एक शुरुआत है, हम पूर्णिया में नागरिक हवाई अड्डे के लिए लोकतांत्रिक तरीके से किसी भी हद तक जाएंगे। हमारी मांग पूरी नहीं होने की स्थिति में हम नेताओं के बहिष्कार के बारे में गंभीरता से सोच रहे हैं।”

मालूम हो की चूनापुर में मौजूदा भारतीय वायुसेना हवाई अड्डा पूर्णिया जिला मुख्यालय से 10 किमी दूर है। जिसे 1962 में भारत-चीन युद्ध के तुरंत बाद बनाया गया था। पूर्णिया IAF का रनवे (11000X150 फीट) दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद और मैंगलोर जैसे बड़े शहरों के हवाई अड्डों के समान है और रनवे की री-कार्पेटिंग पहले ही पूरी हो चुकी है।

हस्ताक्षर के बाद भी उड़ान के अरमान को पंख नहीं

पूर्णिया के लोगों को पूर्णिया हवाई अड्डा के नाम पर केवल कोरा आश्वासन ही मिल रहा है। पीएम पैकेज 2015 में शामिल पूर्णिया हवाई अड्डा के नाम पर 150 करोड़ की राशि आवंटित हो चुकी है।

एक अर्से बाद जमीन की पेंच सुलझने के बाद पांच जून को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण और राज्य सरकार के बीच में मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टेंडिंग (एमओयू) पर हस्ताक्षर के बाद उड़ान के अरमान को पंख नहीं लग पाया है।

वोट विदाउट एयरपोर्ट ट्वीटर पर ट्रेंड

अब मिथिला स्टूडेंट यूनियन 13 अगस्त को पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर ट्वीटर ट्रेंड चलाएगा। मिथिला स्टूडेंट यूनियन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री अविनाश मिश्र ने बताया की ट्वीटर ट्रेंड के साथ पूर्णिया एयरपोर्ट मुहिम को तेज करने के लिए संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया है।

पूर्णिया एयरपोर्ट मुहिम से जुड़े अन्य सभी सामाजिक संगठन और सजग लोगों के द्वारा 13 अगस्त को 10 बजे से 2 बजे अपराह्न तक सोशल मीडिया के सबसे बड़े विश्वसनीय प्लेटफार्म ट्विटर पर एक वोट विदाउट एयरपोर्ट हेस्टेग चलाया जाएगा।

और पढ़े: Purnea Airport News: पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए 3 फेज में होगा काम, स्टीमेट हो रहा तैयार, जानिए पूरी रिपोर्ट

निर्माण की स्वीकृति के बाद सड़क चौड़ीकरण

बिहार सरकार द्वारा सिविल इनक्लेव के विकास के लिए 52.18 एकड़ जमीन का अधिग्रहण कर दिया गया है। पहुंच मार्ग के लिए राज्य सरकार द्वारा अधिग्रहण की गयी भूमि को फोर लेन के सड़क मार्ग द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 से जोड़ने के विषय में राज्य सरकार सहमत है।

इस संपर्क मार्ग को चौड़ीकरण करने की कार्रवाई हवाई अड्डा निर्माण कार्य की स्वीकृति के बाद करेगी।

और पढ़े: एयरपोर्ट के आसपास घर बना रहे है तो जान लीजिए यह जरूरी नियम, नहीं तो हो सकती है कार्यवाही!