Pawan Singh Tej Pratap Yadav Photo: तेज प्रताप के पैर पर क्यों गिरे पवन सिंह? लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

Pawan Singh Tej Pratap Yadav Photo

बीते कुछ दिनों से भोजपुरी के पावरस्टार (Bhojpuri Powerstar) कहे जाने वाले पवन सिंह (Pawan Singh) की एक Photo सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल हो रही है।

इस तस्वीर में पवन सिंह ऐसे पोज में बैठे हैं कि फोटो वायरल होते ही सोशल मीडिया यूजर्स एक से एक रिएक्शन दे रहे हैं। पवन सिंह के समर्थक और विरोधी अपने-अपने तरीके से कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने ट्विटर पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा ‘पावर सीज’।

Pawan Singh Tej Pratap Yadav Viral Photo
Pawan Singh Tej Pratap Yadav Viral Photo

वायरल तस्वीर में दिख रहा है कि पवन सिंह ने तेज प्रताप यादव का पैर पकड़ रखा है। ऐसा लग रहा है कि वो आशीर्वाद ही मांगने गए हैं।

वहीं आरजेडी के मंत्री और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने पवन सिंह (Pawan Singh Tej Pratap Yadav Photo) पर अपन हाथ रखा हुआ है। ऐसा लग रहा है कि मानो आशीर्वाद दे रहे हैं। हालांकि यह फोटो कहां की है और किस वक्त की है यह ट्वीट से पता नहीं चल रहा है।

“पावर इहवा से शुरू होला इहवे से खत्म”

ट्विटर पर तस्वीर वायरल होते ही तरह-तरह के कमेंट आने का दौर शुरू हो गया। एक यूजर ने लिखा- ‘पावर यही से शुरू होता है और यही खत्म’। वहीँ एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘यादव से बड़का कोई है ही नहीं’।

ट्विटर पर ही विपिन कुमार यादव नाम के एक यूजर ने लिखा कि- “पावर इहवा से शुरू होला इहवे से खत्म, अबकी सही जगह पे पैर पकड़े हो, पावर मुंह से चालू होला पैर के नीचे आके खतम हो जाला!”

picture of pawan singh and tej pratap yadav viral on twitter
पवन सिंह और तेज प्रताप यादव की तस्वीर ट्विटर पर वायरल

और पढ़े: बिहार में भू-सर्वेक्षण के लिए 10,101 कर्मियों की होगी नियुक्ति, सभी अंचलों में होंगे स्थायी सीओ

क्या है पावर सीज का मतलब?

भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह को इंडस्ट्री में पावरस्टार कहते हैं। पवन सिंह ने कई बार मंच यह डायलॉग बोला है कि पावर यहीं से (यानी पवन सिंह) शुरू होता है और यहीं पर खत्म।

उनका यह डायलॉग भोजपुरी के दर्शक और श्रोताओं के बीच काफी लोकप्रिय है। अब तेज प्रताप के साथ तस्वीर देखकर लोग इसी डायलॉग के सहारे तंज कसे जा रहे हैं।

फिलहाल इस फोटो की क्या सच्चाई है इसका पता नहीं लेकिन सोशल मीडिया पर खूब कमेंट किए जा रहे हैं। कई लोग यह भी कह रहे है कि पवन सिंह आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ने के मूड में हैं।

क्योंकि कई ऐसे भोजपुरी स्टार हैं जो इंडस्ट्री में आए और फिर राजनीति में चले गए। मनोज तिवारी, रवि किशन, दिनेश लाल यादव ऐसे कई नाम हैं।

और पढ़े: Best Electric Scooter: ये है इंडिया के टॉप-5 दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, एक से बढ़कर एक है इनके फीचर्स!