पटना यूनिवर्सिटी का होगा आधुनिकीकरण, ऐकडेमिक भवन निर्माण के लिए मिले 89 करोड़

Patna University will be modernized

बिहार का पटना विश्विद्यालय सबसे पुराना और सबसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय है। पटना यूनिवर्सिटी के आधुनिकीकरण के तहत नए एकेडमिक भवन निर्माण के लिए सरकार ने राशि को मंजूरी दे दी है।

पीयू के बिल्डिंग के निर्माण के लिए 89 करोड़ 42 लाख 25 हजार की राशि को स्वीकार किया गया। सरकार इस योजना के कार्यों को जल्द से जल्द शरू करने के लिए 30 करोड़ रुपए उपलब्ध कराएगी।

Patna University of Bihar
बिहार का पटना विश्विद्यालय

नए एकेडमिक भवन में कई सुविधाएं

भवन का निर्माण कुलपति आवास से पूर्व दिशा की ओर खाली पड़ी करीब सवा 4 एकड़ की जमीन पर बनेगा होगा। बिहार सरकार ने इसके लिए राशि आंवटित भी कर दी है।

पटना यूनिवर्सिटी कुलपति प्रो. गिरीश कुमार चौधरी का कहना है कि नए एकेडमिक भवन में कई सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

Many facilities in the new academic building
नए एकेडमिक भवन में कई सुविधाएं

उन्होंने बताया कि पूरा भवन कॉरपोरेट लुक में नजर आएगा, जिसमें सामाजिक संकाय व मानवीकी संकाय के सभी विभागों को शिफ्ट किया जाएगा। वहीं इसमें अन्य विभाग भी उपलब्ध होंगे।

B.Com- M.Com होगा सेपरेट

बताया जा रहा है कि 4 कमरों में चालाए जा रहे वाणिज्य महाविद्यालय पूरी तरह से दरभंगा हाउस में शिफ्ट कर दिया जाएगा। जहां लगभग 1500 छात्र पढ़ाई करते हैं। साथ ही स्नातक बीकॉम और एमकॉम को सेपरेट करने का कार्य भी किया जाएगा।

भवन निर्माण का मास्टर प्लान

पटना यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग विभाग के प्रभारी इंजीनियर सचिन दयाल का कहना है कि एकेडमिक भवन व प्रशासनिक भवन का पूरा मास्टर प्लान बनकर तैयार हो गया है और अब सरकार से एकेडमिक भवन की मंजूरी भी मिल गई है।

इसका इसी साल में शुरू हो जाएगा। एकेडमिक भवन जी प्लस 12 स्टोरीज का होगा। यह कार्य बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना निगम द्वारा होगा।

शिक्षा विभाग को भेजा गया था 137 करोड़ का प्रस्ताव

पटना विश्वविद्यालय को नए रूप में विकसित करने का प्रस्ताव शिक्षा विभाग को पिछले साल भेजा गया था। विश्वविद्यालय की ओर से दो भवन का प्रस्ताव सौंपा गया है। इसमें एक शैक्षणिक भवन और दूसरा प्रशासनिक भवन का था।

दोनों भवनों को बनाने की कुल राशि 137.33 करोड़ के लगभग खर्च का प्रस्ताव है। इसमें शैक्षणिक भवन के लिए 82.83 करोड़ और प्रशासनिक भवन के लिए 54.50 करोड़ तय किया गया