पटना की इन सड़कों पर आज रहेगी नो एंट्री, घर से बाहर निकलने से पहले जान ले आज का रूट प्लान

आज देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बिहार आ रहे है ऐसे में राजधानी पटना में ट्रैफिक में थोड़ी बहुत बदलाव की गई है। तो अगर आप घर से बाहर निकलने की सोच रहे है तो इन रूट प्लान को जान लेना बेहद ही जरूरी है।
राष्ट्रपति कोविंद खास तौर से बिहार विधानसभा के 100 साल पूरे होने पर विधानसभा में हो रहे शताब्दी समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे इसके अलावे वह पटना के महावीर मंदिर और पटना सिटी गुरुद्वारा भी जाएंगे।
ट्रैफिक प्लान समझिए
बीते दिनों मंगलवार को पटना ट्रैफिक एसपी कार्यालय ने 21 अक्तूबर का ट्रैफिक रूट प्लान जारी किया है, इसके मुताबिक प्रशासन की ओर से विधानसभा के आसपास की कई महत्वपूर्ण सड़कों पर सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे दोपहर तक या कार्यक्रम समाप्ति तक आम वाहनों का परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा। इस बीच केवल खास तरह के वाहन एंबुलेंस, आपातकालीन वाहन, शव वाहन, पासधारक वाहन को ही जाने की अनुमति होगी।
- आर ब्लॉक आरओबी के ऊपर से हार्डिग रोड की ओर वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी, जिसके लिए आप वीरचंद पटेल पथ होते हुए आयकर गोलंबर से बेली रोड होते हुए पश्चिम की ओर जा सकते हैं।
- आर ब्लॉक में नीचे से हार्डिंग रोड में वाहनों को जाने की अनुमति नहीं होगी इसके लिए आपको आर ब्लॉक चौराहा से अटल पथ की ओर जाना होगा।
- मैंगल्स रोड से हार्डिंग रोड में किसी भी वाहनों को नहीं जाने दिया जायेगा. ये सभी वाहन आर ब्लॉक चौराहा की ओर जा सकते हैं। मैंगल्स रोड में सप्तमूर्ति गोलम्बर से दारोगा राय स्मारक की तरफ वाहनों का परिचालन नहीं होगा।
- भिखारी ठाकुर पुल से हार्डिंग रोड जाने वाले वाहन 15 नं० पुल के उपर से गर्दनीबाग, मीठापुर सब्जी मंडी की ओर जा सकते हैं। माल रोड में 15 नं० पुल के नीचे से सचिवालय गेट नंबर 1 की ओर वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा।
- 15 नं० पुल के उपर से हार्डिंग रोड में वाहनों का परिचालन नहीं होगा, ये वाहन सीधे पूरब गर्दनीबाग की ओर एवं पश्चिम चितकोहरा, अनिसाबाद की ओर जा सकते हैं। चितकोहरा पुल के नीचे से हज भवन रोड या हार्डिंग रोड में वाहनों का परिचालन नहीं होगा।
बदली हुई व्यवस्था रहेगी लागु
आपको बता दे कि वायु सेना के विशेष विमान से आज बुधवार को राष्ट्रपति पटना आएंगे, पटना में तीन दिवसीय कार्यक्रम के बाद वे 22 अक्टूबर को दिल्ली लौट जाएंगे। पटना पुलिस ने 20 से 22 अक्टूबर तक अलग-अलग मार्गों पर अलग-अलग समय में यातायात रूट में बदलाव करने का फैसला लिया है।
पटना के जिलाधिकारी डा. चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी उपेंद्र शर्मा और ट्रैफिक एसपी अमरकेश डी ने संयुक्त रूप से यातायात में परिवर्तन संबंधी आदेश जारी कर दिया है। डीएम ने बताया कि यातायात व्यवस्था कार्यक्रम समाप्त होने तक प्रभावी रहेगा। सामान्य यातायात के लिए वैकल्पिक मार्ग पर सुगम यातायात के लिए पर्याप्त संख्या में ट्रैफिक पुलिस, पुलिस पदाधिकारी और दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है।