पटना से दिल्ली जाना होगा आसान, 1700 करोड़ की लागत से बन रही है सड़क, इन जिलों से होकर गुजरेगी

पटना और दिल्ली के बीच हर रोज हजारों लोग अपनी यात्रा करते है, वैसे तो यह यात्रा मुख्यतः ट्रेन से पूरी होती है लेकिन तमाम ऐसे लोग है जो अपना सफर सड़क मार्ग से करते है। ऐसे में उन लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अगले कुछ महीने में पटना से दिल्ली का सफर और आसान होने वाला है।

दरअसल बिहार में केंद्र सरकार करीब 1700 करोड़ की लागत से कोइलवर-बक्सर फोरलेन का निर्माण करवा रही है जिसके निर्माण के बाद पटना से आरा-बक्सर होते हुए यूपी के रास्ते दिल्ली जान बेहद ही आसान हो जायेगा।  बताया जाता है कि यह फोरलेन सड़क आने वाले वर्षों में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से भी जुड़ेगी, इस सड़क के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से जुड़ने लोग बाद लोग करीब 8 घंटे में फर्राटा भरते हुये पटना से दिल्ली पहुंच जाएंगे।

इस सड़क के निर्माण के बाद बिहार और उत्तरप्रदेश के बीच कनेक्टिविटी बहुत ही फाइन होगी जिससे व्यापार, पर्यटन आदि को भी बढ़ावा मिलेगा, सड़क के बनाने से आरा और बक्सर फोरलेन के रास्ते लखनऊ-गाजीपुर एक्सप्रेस-वे तक की कनेक्टिविटी मिल जाएगी और अयोध्या, लखनऊ, आगरा और दिल्ली जाना आसान हो जाएगा।

मिली जानकारी के मुताबिक कोइलवर-बक्सर फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य पटना-बक्सर फोर लेन परियोजना के तहत ही किया जा रहा है, ऐसे में इस परियोजना के तहत तीन भाग में फोरलेन सड़क का निर्माण कराया जाएगा। इस सड़क की कुल लंबाई 125 किलोमीटर है। बता दें, पहले भाग में पटना से कोइलवर तक 33 किमी और दूसरे भाग में कोइलवर से आरा तक 44 किमी तथा तीसरे भाग में आरा से बक्सर तक 48 किमी की लंबाई तक की सड़क बनाई जा रही है।