बिहार से दिल्ली जाना हुआ आसान, 6 जोड़ी स्पेशल ट्रेन को मिली हरी झंडी; जल्दी देखें नया लिस्ट और टाइम टेबल

दोस्तों, बढ़ती गर्मी और भीड़ के चलते भारतीय रेलवे लगातार आवश्यक स्टेशनों पर स्पेशल ट्रेन की सुविधाएं प्रदान कर रही है। ठीक उसी प्रकार बिहार में भी ऐसा किया जा चुका है पहले ही रेलवे विभाग बिहार में 2 स्पेशल ट्रेन चला रही थी|
अब जाकर एक बार फिर से गर्मी की छुट्टियों में बढ़ रहे यात्रियों की संख्या को देखते हुए और 6 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को पटना और आनंद विहार के बीच रवाना किया जाएगा। चलिए अब आपको बताते हैं इन ट्रेनों का पूरा टाइम टेबल
कब, किस दिन कौन सी ट्रेन
04086 आनंद विहार से पटना सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन बढ़ती भीड़ को देखते हुए 22 जून से 30 जून तक इस स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन 13:40 से रवाना होकर 7:25 पर पटना प्रस्थान करेगी। और फिर वापसी प्रस्थान में 04085 सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन करीब 23 जून से 1 जुलाई तक रोजाना 9:45 से 1:50 बजे दिन में आनंद विहार स्टेशन पर प्रस्थान करेगी।
02456 आनंद विहार से पटना वाली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 24 जून से लेकर 1 जुलाई तक 2:00 बजे पटना के लिए प्रस्थान करेगी। और फिर सामान्य तरीके से वापसी के समय गाड़ी नंबर 02455 जोकि सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन ही है, रोजाना 25 जून से 2 जुलाई तक शाम 5:45 से चलकर अगले दिन 10:30 पर आनंद विहार टर्मिनल पर आएगी।
02458 आनंद विहार से पटना की सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 30 जून को आनंद विहार से करीब रात 11:00 बजे रवाना होकर अगली सुबह 4:00 बजे तक पटना पर प्रस्थान कर जाएगी। और फिर वापसी के लिए देखें तो गाड़ी नंबर 02457, 1 जुलाई वाले दिन शाम को 5:45 पर रवाना होकर वापस फिर से अगले दिन सुबह 10:30 पर आनंद विहार पर प्रस्थान करेगी।

02460 आनंद विहार से पटना सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन बढ़ती भीड़ को कम करने के लिए 27 जून को यह स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन रात 11 बजे से रवाना होकर सुबह 4 बजे पटना प्रस्थान करेगी। और फिर वापसी प्रस्थान में 02459 सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन करीब 28 जून को 17 बजे रवाना होकर सुबह 10:30 बजे दिन में आनंद विहार स्टेशन पर प्रस्थान करेगी।
02462 आनंद विहार से पटना वाली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 28 जून को रात 11 बजे पटना के लिए प्रस्थान करेगी। और फिर सामान्य तरीके से वापसी के समय गाड़ी नंबर 02461 जोकि सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन ही है, रोजाना 29 जून को शाम 5:45 से चलकर अगले दिन 10:30 पर आनंद विहार टर्मिनल पर आएगी।
02464 आनंद विहार से पटना की सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 22 जून और 29 जून को आनंद विहार से करीब रात 12 बजे रवाना होकर अगली सुबह 5:00 बजे तक पटना पर प्रस्थान कर जाएगी। और गाड़ी नंबर 02463 वापसी के लिए देखें तो 23 जून वाले दिन शाम को 5:00 पर रवाना होकर वापस फिर से अगले दिन सुबह 11:40 पर आनंद विहार पर प्रस्थान करेगी।
ये भी पढ़े:-
रुकिए! सूखे नींबू को फेके नही, ये 7 तरीको से करे सकते है सूखे निम्बू का शानदार इस्तेमाल