बिहार में खगोल विज्ञान का नया अध्याय, 10 मई से खुल रहा देश का सबसे आधुनिक तारामंडल

बिहार का पहला तारामंडल बिहार की राजधानी पटना में बताया गया है, जबकि बिहार का दूसरा तारामंडल बिहार के गया में बनकर तैयार हो चुका है। इसी बीच, अब बिहार का सबसे हाई-टेक तारामंडल भी तैयार हो चुका है।
आपको बता दूँ की यह तारामंडल बिहार ही नहीं, बल्कि देश का सबसे बड़ा तारामंडल में से एक है। यह तारामंडल तैयार हो चुका है, बिहार के जनता के लिए यह तारामंडल 10 मई को खोल दिया जाएगा।
चलेगा 3D शो
आपको बता दूँ की यह तारामंडल सबसे हाई टेक है। इस 3D शो का संचालन 10 मई से शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही, यहाँ पर आपको कई नई सुविधाएँ भी होंगी, जैसे कि पार्किंग की सुविधा, भोजन की सुविधा, आदि।
कहाँ स्थित है यह तारामंडल
आपको बता दूँ की बिहार की राजधानी पटना का तारामंडल लंबे समय से बंद पड़ा था। इस तारामंडल को अब फिर से पुनर्विकास किया गया है, जो बिहार राजधानी पटना के इनकम टैक्स गोलमबर से पहले था, वहीं स्थित है।
Name of the Article | Patna News Taramandal |
---|---|
Type of Article | Latest Update |
Article Useful For | All of Us |
Detailed Information | Patna Taramandal Ticket Price |
इस तरह करें ऑनलाइन टिकट बुक
बिहार के राजधानी पटना में तारामंडल का निर्माण हो चुका है, और आपको बता दूँ की इस तारामंडल की टिकट आप ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। इसके लिए आप dstbihar.softelsolutions.in पर जा कर ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं।
और पढ़े : झट-पट 30 जून से पहले कर ले यह काम, फ्री मिलेगी बिजली
पटना तारामंडल की टिकट की कीमत taramandal patna ticket price
आपको बता दूँ की अगर आपके घर में 14 वर्ष का बच्चा है तो आपको बता दूँ की 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए टू-डी शो का टिकट मूल्य 50 रुपये है और थ्री-डी शो के लिए 60 रुपये है।
वहीं, आपको बता दूँ की 14 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए टू-डी शो का टिकट 80 रुपये है और थ्री-डी शो का टिकट 100 रुपये है।
इसके अलावा, स्कूली बच्चों के ग्रुप से 10 और 20 रुपये का शुल्क रखा जाएगा। यहाँ पर एक साथ 200 लोग बैठ सकेंगे। शो सुबह 11 बजे, दोपहर में 12 बजे, 1 बजे, 2:20 बजे, 3:20 बजे, 4:20 बजे और शाम में 5:20 बजे और 6:20 बजे चलेगा।
इसके साथ ही, आपको यह भी बता दूँ की आप मैन्युअल टिकट भी कटवा सकते हैं। यानी कि अगर आप ऑनलाइन टिकट नहीं कटवा पाते हैं तो आप ऑफलाइन भी टिकट कटवा सकते हैं।
बता दें कि बिहार में बना नया तारामंडल में एस्ट्रोय मिशन, वीआर स्टार्स, वॉयजर मिशन और स्पेस नेक्स्ट फिल्में चलेंगी। अगर आप भी इस तारामंडल में फिल्म देखने की इच्छुक हैं, तो आप 10 मई को जाकर देख सकते हैं।
और पढ़े
- EV Charging Station: ऐसा बिजनेस आइडिया, जिसमें बिना किसी कंपीटीशन के कमाई ही कमाई!
- पीएम रूफटॉप सोलर स्कीम, सोलर लगाने के लिए सरकार दे रही पैसे