|

Bihar Development : बिहार में बनना शुरू हुआ जमीन के नीचे से रोड, बिहार में पहली बार कुछ ऐसा होगा

पूरी देश और दुनिया में अब तक कई तरह के अपने रोड देखा होगा। वहीं अब तक आपने कई बड़े-बड़े देश में अपने भूमिगत सुरंग के अंदर रोड देखा होगा। वहीं अमेरिका और इंग्लैंड में तो आपने जमीन के अंदर से रोड देखा होगा जिससे होकर लोग आते जाते हैं।

वही अमेरिका और इंग्लैंड की तहद अब बिहार में भी आपको भूमिगत रोड देखने के लिए मिलेगा। आपने आप में अनोखा प्रोजेक्ट है। वही बिहार में कुछ इस तरह का प्रोजेक्ट पहली बार शुरू किया गया है, तो चलिए खबर में आगे जानते हैं कि यह प्रोजेक्ट कहां पर शुरू किया गया है और कब तक इसका निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा।

करोड़ो रुपए आएंगे खर्च

आपको बता दूं कि यह भूमिगत सुरंग बेहद ही शानदार होगा। जिससे होकर लोग पैदल आ जा सकेंगे, यह अपने तरह का पहला पूरे देश में सुरंग होगा। जिससे लोग आ जा सकेंगे यशवंत बिहारी हाईटेक होगा इस सुरंग के बनने के बाद अगर यहां जाएंगे तो आपको विदेश में होने का एहसास होगा।

चलिए जानते हैं क्या होगा खास

इस शानदार भूमिगत सुरंग यानी कि इस सबवे पर एक नजर डाले तो आपको बता दो कि इसका निर्माण 84.83 करोड रुपए की लागत से शुरू किया गया है, वहीं इसकी कुल लंबाई 440 मीटर होगी यह एक मल्टी मॉडल टेरेस्टेरियल सबवे होगा।

जुड़ेगा स्टेशन से

आपको बता दूं कि इस मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब और सबवे का निर्माण बेहद ही शानदार तरीके से किया जा रहा है, जो की मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब से यह सब बे जंक्शन से जुड़ा होगा जिससे यात्री सीधा ऑटो या किसी भी प्रकार की गाड़ियां से उतरकर सीधा भूमिगत रास्ते के सहारे वह रेलवे जंक्शन पर पहुंच पाएंगे।

जानिए कहां हो रहा है निर्माण

इस शानदार सबवे की बात करें तो आपको बता दूं कि इस शानदार सबवे यानी कि भूमिगत सड़क का निर्माण विहार की राजधानी पटना में किया जा रहा है, जो की एक ट्रांसपोर्ट हब से लेकर सीधा पटना जंक्शन के बीच इस भूमिगत सुरंग का निर्माण शुरू कर दिया गया है।

चलिए जानते हैं कहां तक पहुंच कम

खबर पर एक नजर डालें तो जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि यह भूमिगत सुरंग आधा कंप्लीट हो चुका है, वहीं रेलवे की तरफ से एनओसी मिलने का इंतजार था एनओसी मिलने के बाद बाकी बचा हुआ निर्माण कार्य तेजी से किया जाएगा।

Also Read : Bihar Police Driver Bharti: बिहार पुलिस में 3171 पदों पर ड्राइवर के लिए निकली भर्ती, 25 हज़ार सैलरी