पटना-कोलकाता के बीच 17,900 करोड़ की लागत से बनेगा एक्‍सप्रेस-वे, फर्राटा दौड़ेगी गाड़ियां

बिहार के पश्चिम बंगाल की यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है, बिहार को एक और नए एक्‍सप्रेस-वे की सौगात मिलने की खबर है। इस नए एक्‍सप्रेस-वे के बनने के बाद पटना से पश्चिम बंगाल की यात्रा बेहद ही सुगम हो जाएगी।

17,900 की लागत 

बिहार को मिले नए प्रस्ताव के मुताबिक 450 किलोमीटर लंबे इस एक्‍सप्रेस-वे को बनाने में 17,900 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है, फिलहाल इस प्रस्‍ताव पर विचार किया जा रहा है। इस एक्‍सप्रेस-वे के बन जाने से लोगों को काफी ज्यादा सुविधा होगी, खासतौर से बिहार और बंगाल के बीच के व्यापर को बढ़ावा मिलेगा।

व्‍यावसाय को बढ़ावा

बता दे कि बिहार में ज्‍यादातर सामान कोलकाता से आते हैं ऐसे में एक्‍सप्रेस-वे का निर्माण होने से माल ढुलाई की कीमत में काफी कमी आएगी, जिसका प्रभाव सीधे तौर पर उपभोक्‍ता वस्‍तुओं पर पड़ेगा। बिहार का कोलकाता के बंगरदह से सीधे संपर्क हो जायेगा जिससे व्‍यावसायिक गतिविधियों में इजाफा होगा। 

6 जिलों से होकर गुजरेगी

बता दें कि केंद्र सरकार की गतिशक्ति योजना के तहत देश भर में आधारभूत संरचना को दुरुस्‍त किया जा रहा है, इस योजना के तहत 2 लाख किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण वर्ष 2024-25 तक पूरा करने का लक्ष्‍य रखा गया है।

रिपोर्ट्स की माने तो बहुत ही जल्द इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा, बिहार के लिए प्रस्तावित यह सड़क राजधानी पटना समेत बिहार के 6 जिलों से होकर गुजरेगी। इस सड़क से पटना का गया और दरभंगा एयरपोर्ट से सीधा संपर्क हो जाएगा, साथ ही इसका संपर्क जीटी रोड से भी हो जाएगा।