Ring Road In Bihar: बिहार के इन इलाके के लोगों की बदल जाएगी किस्मत, रिंग रोड के निर्माण में आएगी तेजी, जानिए कहाँ-कहाँ से गुजरेगी सड़क

Patna Ring Road Construction Report

बिहार में बन रहे रिंग रोड के निर्माण कार्य में तेजी आने वाली है। जिसके लिए जमीन अधिग्रहण का काम तेजी से हो रहा है। रिंग रोड बन जाने से आस पास के इलाकों की किस्मत बदल जाएगी।

दरअसल बिहार की राजधानी पटना में रिंग रोड का निर्माण किया जा रहा है। रिंग रोड के हिस्से में शेरपुर व दिघवारा के बीच बनने वाले छह लेन पुल व एप्रोच रोड के लिए जमीन अधिग्रहण का काम प्रगति पर है।

188 करोड़ होगा मुआवजा वितरण

फिलहाल पटना साइड में 151 एकड़ जमीन की आवश्यकता है। पटना साइड में जमीन अधिग्रहण के एवज में 117 रैयतों को लगभग 51 करोड़ मुआवजा भुगतान किया जा चूका है। जबकि, कुल जमीन अधिग्रहण होने पर 188 करोड़ मुआवजा वितरण होगा।

आधिकारिक सूत्र ने बताया कि रैयतों को मुआवजा वितरण के लिए 115 करोड़ आवंटित हुआ है। मुआवजा के लिए आये 127 आवेदन में 117 रैयतों को मुआवजा भुगतान किया जा चूका है।

वहीँ शेरपुर-दिघवारा रिंग रोड में पटना जिले में दानापुर अंचल के दो मौजा और मनेर अंचल में जमीन अधिग्रहण होना बाकी है। मनेर अंचल के मगराल मौजा में लगभग दो एकड़ जमीन सरकारी है। इसका निर्णय अपर समाहर्ता को करना है।

जमीन अधिग्रहण को लेकर मुआवजा वितरण

इसी कड़ी में शेरपुर, शंकरपुर दियाराव खासपुर मौजा भी शामिल है। जबकि मनेर अंचल में बलुआ, रामपुर जंजिराव मगरपाल मौजा है। सूत्र ने बताया कि दानापुर अंचल के शंकरपुर दियारा मौजा में जमीन अधिग्रहण को लेकर मुआवजा वितरण के लिए संबंधित सीओ को पत्र भेजा जा चूका है।

वहीं मनेर अंचल के सीओ बलुआ व रामपुर जंजीरा मौजा में मुआवजा वितरण के लिए रैयतों से आवेदन मांगे गये हैं। शंकरपुर दियारा में 33.74 एकड़ जमीन अधिग्रहण के लिए 5.12 करोड़ मुआवजा वितरण होना है।

जबकि बलुआ में 6.64 एकड़ जमीन अधिग्रहण में 3.82 करोड़ व रामपुर जंजीरा में 22.16 जमीन अधिग्रहण में 3.35 करोड़ मुआवजा वितरण होना है।

और पढ़े: School Admission: अगर आप भी चाहते है अपने बच्चे को प्राइवेट स्कूल में फ्री में पढ़ाना, तो जल्दी करे ये काम, बचे है सिर्फ इतने दिन

आबादी को मिलेगी आवागमन की सुविधा

पटना रिंग रोड में शेरपुर-दिघवारा के बीच पुल का निर्माण होना है। साथ ही दानापुर दियारे के गंगहारा में पुल के दोनों साइड रैंप बनाने का प्रस्ताव है। रैंप के बनने से दियारा क्षेत्र में रहने वाले 50 हजार से अधिक आबादी को आवागमन की सुविधा मिलेगी।

शेरपुर से दिघवारा के बीच बनने वाले छह लेन पुल की एप्रोच रोड के साथ पुल की लंबाई 15 किमी है। इस पुल की लंबाई 9 किलोमीटर है। शेरपुर से दिघवारा के बीच बनने वाले पुल में लगभग आठ किमी हिस्सा गंगहारा इलाके में बनना है।

शेरपुर वदिघवारा दोनों साइड में छह किमी का एप्रोच रोड बनेगा। शेरपुर साइड में एप्रोच रोड को कन्हौली से जोड़ा जायेगा।

और पढ़े: Bihar Teacher Protest: शिक्षक अभ्यर्थियों ने कहा “बिहार के नेता मंत्री काबिल नहीं, दूसरे राज्यों के नेताओं को मिले मौका”, जानिए वजह