Vande Bharat: पटना-रांची वंदे भारत के रूट में बड़ा बदलाव, रेलवे को अचानक से लेना पड़ा फैसला; देखे नया रूट व टाइमिंग

भारतीय रेलवे द्वारा पटना से रांची चलने वाले वंदे भारत ट्रेन का रूट बदल दिया गया है और अब यह ट्रेन अलग मार्ग से होते हुए रांची जाएगी। आपको बता दें कि पहले यह ट्रेन टाटीसिलवे- सांकी – बरकाना रूट पर चलती थी।
और अब इसे बदलकर नए रूट से इस ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। आइए आपको बताते हैं कि किस नए रूट पर चलने वाली है यह और आखिर क्यों इस ट्रेन के रूट में परिवर्तन किया जा रहा है।
किस नए रुट से चलेगी
आपको बता दें कि रेलवे के आदेश के अनुसार अब रांची से पटना और पटना से रांची जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस जो गाड़ी संख्या 22349 और 22350 है उनके परिचालन मार्ग को बदल दिया गया है। और अब यह ट्रेन टाटीसिलवे -सांकी-बरकाकाना रूट पर नहीं चलेगी इसके बजाय इस ट्रेन को परिवर्तित मार्ग टाटीसिलवे -मुरी-बरकाकाना से चलाया जाएगा।
रूट परिवर्तन का कारण
पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का रूट 2 अगस्त से बदल गया है इसके लिए आदेश जारी करते हुए रेलवे ने यह कहा कि सांकी और बरकाकाना के बीच पहाड़ी रास्तों पर चट्टान गिरने से ट्रेन के परिचालन में काफी दिक्कतें आ रही हैं।और मंगलवार को इस रूट पर बारिश के कारण बड़े-बड़े पत्थर गिरे जिसके कारण इसके रूट में परिवर्तन किया गया।
इसके अलावा आपको बता दे यह मार्ग काफी घुमावदार भी है और ट्रायल के समय जो रेलवे की 6 तकनीकी टीम रांची आई थी उन्होंने डेढ़ माह पहले ही यह बता दिया था कि बरसात के दिनों में इस मार्ग पर लैंड स्लाइडिंग का खतरा बना हुआ है।
ट्रायल के समय दी गई थी चेतावनी
आपको बता देगी 12 जून को हुए ट्रायल रन के दौरान जो 6 लोगों की जो टीम रांची पहुंची थी उन्होंने रेलवे को यह चेतावनी दी थी की टाटीसिलवे -साकी- बरकाकाना रूट पर अक्सर लैंड स्लाइडिंग का खतरा बना रहता है। और बरसात में खतरा और बढ़ जाएगा यह जानकारी अधिकारियों द्वारा उसी दिन दे दिया गया था।
क्योंकि इस मार्ग में सुरंग,पत्थर और जंगल आते है तो वंदे भारत ट्रेन के परिचालन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। पटना से रांची के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के रूट में बदलाव किया गया है,आपको बता दें कि पहले यह ट्रेन टाटीसिल्वे, साकी और बरकाकाना होकर चलती थी।
महत्वपूर्ण जानकारी
रेलवे के द्वारा अभी इस बात की कोई जानकारी नहीं दी गई है कि पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन को पूर्व निर्धारित रूट पर पुनः कब से परिचालित किया जाएगा। इसके अलावा लिंक बैक विलंब होने के कारण भी रांची और पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन भी देर से खुली।पटना रांची जनशताब्दी एक्सप्रेसअपने निर्धारित समय 2:25 बजे की न खुलकर शाम 4:25 बजे रवाना हुई।