Patna Ranchi Vande Bharat का जहानाबाद में नहीं हुआ ठहराव, यात्रियों में नाराजगी, अब सांसद ने किया ये काम

Patna Ranchi Vande Bharat का तीसरा ट्रायल सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया। लेकिन बिहार के जहानाबाद में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव नहीं होने से जिले के यात्री काफी नाराज हैं।
हालाँकि पिछले दो ट्रायल के दौरान जहानाबाद में ट्रेन का ठहराव हुआ था जिससे लोगों में काफी खुशी दिखी थी। लोगों में यह उम्मीद जगी थी कि अब रांची का सफर काफी आसान होगा।
लेकिन रेलवे द्वारा 27 जून से वंदे भारत ट्रेन का परिचालन कराया जाना है। ऐसे में परिचालन को लेकर पटना रांची वन्दे भारत का नया शिड्यूल (Patna Ranchi Vande Bharat Time Table) जारी किया गया है जिसमें जहानाबाद में ट्रेन का ठहराव नहीं दिया गया है।
पटना के बाद सीधे गया में रुकेगी ट्रेन
आपको बता दे की नए शेड्यूल के अनुसार वन्दे भारत ट्रेन पटना से खुलने के बाद सीधे गया में रूकेगी। इसकी जानकारी होते ही जिलेवासियों के साथ ही यात्रियों में भी काफी नाराजगी दिख रही है।
ट्रेन यात्री तो आंदोलन करने का मन भी बनाने लगे हैं। जहानाबाद से होकर यह ट्रेन गुजरेगी लेकिन इसका ठहराव नहीं होने से जिलेवासी काफी नाराज हैं।
सांसद ने रेल मंत्री को लिखा पत्र
पटना से रांची के बीच परिचालित होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का जहानाबाद में ठहराव सुनिश्चित कराने को लेकर वर्तमान सांसद चंदेश्वर प्रसाद द्वारा रेल मंत्री को पत्र लिखा गया है।
पत्र में उल्लेख किया गया है कि बजट सत्र के दौरान आपसे मुलाकात किया था और अपने लोकसभा क्षेत्र जहानाबाद के लिए रेल सुविधाओं को बढ़ाने के लिए कई मांग किया था जिसमें आपने मुझे आश्वस्त किया था कि पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Patna Ranchi Vande Bharat Express Train) का ठहराव जहानाबाद में अवश्य होगा।
आपको बता दे की रेलवे ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की बुकिंग शुरू की है। उसके लिए टाइम शिड्यूल जारी किया गया है परंतु उसमें जहानाबाद में ठहराव की व्यवस्था नहीं है। इससे क्षेत्र के लोग काफी आहत हैं क्योंकि ठहराव को लेकर लोग आश्वस्त थे।
जहानाबाद में होना चाहिए वन्दे भारत का ठहराव
सांसद ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का जहानाबाद में ठहराव की अविलंब घोषणा करने की मांग किया है। वहीं जदयू के प्रदेश प्रवक्ता सह घोसी के पूर्व विधायक राहुल शर्मा एवं जदयू जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने भी जहानाबाद में ट्रेन का ठहराव नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त किया।
साथ ही उन्होंने रेल मंत्री की नीति को गलत बताया है। उन्होंने कहा है कि – “जहानाबाद एवं अरवल दो जिलों का एक मात्र स्टेशन जहानाबाद है जहां से प्रतिदिन बड़ी संख्या में यात्री रांची की सफर करते हैं। ऐसे में जहानाबाद में ट्रेन का ठहराव होना चाहिए।”