Patna Ranchi Vande Bharat: उद्घाटन से पहले हुआ सबसे बड़ा बदलाव, बदल गया बिहार के पहले वंदे भारत एक्स्प्रेस का रूट; जल्दी देखे नया टाइम टेबल

Patna Ranchi Vande Bharat: पटना रांची वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत आने वाले 27 जून को होना लगभग तय है| उद्घाटन का कार्यक्रम रांची रेलवे स्टेशन पर होना है| लेकिन इसी बीच एक सबसे बड़ी अपडेट निकल कर सामने आ रही हैं|जानकारी के मुताबिक पहले हटिया से पटना के बीच चलने वाली थी वंदे भारत एक्सप्रेस लेकिन अब इसके आखिरी स्टेशन में हो चुका है बदलाव, अब रांची रेलवे स्टेशन से पटना के लिए चलेगी वंदे भारत ट्रेन, इसकी जानकारी रेल मंत्रालय ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दी है|

पटना से रांची वंदे भारत का टाइम टेबल(Patna To Ranchi Train Time Table)
- ट्रेन पटना से सुबह 7:00 से खुलेगी
- गया 8:25 पर पहुंचेगी वहां पर 10 मिनट का ठहराव होगा उसके बाद 8:35 में ट्रेन खुलेगी
- कोडरमा 9:35 में पहुंचेगी वहां पर 2 मिनट के ब्रेक के बाद 9:37 में खुलेगी
- हजारीबाग 10:33 पर पहुंचेंगे वहां पर 2 मिनट के ब्रेक के बाद 10:35 में खुलेगी
- बरका खाना 11:35 पर पहुंचेगी वहां पर 5 मिनट के ब्रेक के बाद 11:40 में खुलेगी
- बीआईटी मेसरा 12:20 में पहुंचेगी वहां पर 2 मिनट के ब्रेक के बाद 12:22 में खुलेगी
- आखरी स्टेशन रांची दोपहर लगभग 1:00 बजे पहुंचेगी|
Patna To Ranchi Train Time Table
रांची से पटना वंदे भारत का टाइम टेबल (Ranchi To Patna Train Time Table)
- ट्रेन रांची से शाम 4:15 पर खुलेगी
- बीआईटी मेसरा शाम 4:35 पर पहुंचेगी वहां पर 2 मिनट का ठहराव होगा उसके बाद 4:40 में ट्रेन खुलेगी
- बरका खाना 5:30 में पहुंचेगी वहां पर 5 मिनट के ब्रेक के बाद 5:35 में खुलेगी
- हजारीबाग 6:30 में पहुंचेगी वहां पर 2 मिनट के ब्रेक के बाद 6:32 में खुलेगी
- कोडरमा 7:23 पर पहुंचेगी वहां पर 2 मिनट के ब्रेक के बाद 7:25 में खुलेगी
- गया 8:45 पर पहुंचेगी वहां पर 10 मिनट के ब्रेक के बाद 8:55 में खुलेगी
- आखरी स्टेशन पटना रात के 10:00 बजे पहुंचेगी
Ranchi To Patna Train Time Table
जारी हुआ ट्रेन नंबर
भारतीय रेल मंत्रालय के द्वारा पटना रांची वंदे भारत एक्सप्रेस का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है| ट्रेन सुबह 7:00 बजे पटना जंक्शन से रांची के लिए रवाना होगी, इसका परिचालन मंगलवार को छोड़कर सप्ताह के कुल 6 दिन होगा| पटना रांची वंदे भारत ट्रेन का नंबर 22349 है|
वही बात करें रांची से पटना चलने वाली वंदे भारत ट्रेन की तो उसका नंबर 22350 है | एक नजर समय सारणी की ओर डाले तो या ट्रेन रांची से शाम के 4:15 पर खुलेगी और रात के 10:00 बजे पटना पहुंचेगी| रांची से पटना का सफर महज 5 घंटा 50 मिनट में हो जाएगा पूरा|
उद्घाटन के दिन बच्चों को मिलेगा फ्री सवारी का मौका
27 जून के होने वाले उद्घाटन कार्यक्रम में रांची रेलवे स्टेशन पर उद्घाटन का कार्यक्रम होने वाला है जिसमें वहां के स्थित सभी स्कूल के छोटे-छोटे 10 बच्चों को प्रतियोगिता के रिजल्ट के आधार पर चयन किया जाना है, जिनकावंदे भारत ट्रेन में सफर बिल्कुल मुफ्त होगा| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर करेंगे ट्रेन की शुरुआत
ये भी पढ़े:-राँची-पटना वंदे भारत ट्रेन में पहला सफर होगा बिलकुल फ्री, सभी को मिलेगा मौका; जानिए चयन की प्रक्रिया