उद्घाटन से पहले ही क्षतिग्रस्त हुई पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस! क्या आगे बढ़ जायेगा उद्घाटन का डेट? जानिए क्या है ताजा अपडेट

Patna Ranchi Vande Bharat New Update

Patna Ranchi Vande Bharat Express -पटना रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत के लिए लगभग तैयारी पूरी हो चुकी है| रांची रेलवे स्टेशन पर होने वाले उद्घाटन कार्यक्रम के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है||वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर करेंगे पटना रवाना, इस बड़े मौके पर रांची रेलवे स्टेशन को दुल्हन की तरह सजा कर कर दिया गया है तैयार,लेकिन इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है|

क्या है पूरा मामला ?

जानकारी के मुताबिक जब ट्रेन पटना से रांची 2 5 जून यानी रविवार सुबह लाई जा रही थी|उसी दौरान झारखंड के बरकाकाना स्टेशन के पास एक घटना घट गई, जिसमें ट्रेन के एक बोगी के शीशा पत्थर लगने से टूट गया| ट्रेन के उद्घाटन से पहले शीशे टूटने का संदेश अच्छा नहीं है|

आपको बता दें कि शीशा किसी ने जानबूझकर पथराव करके नहीं तोडा है| जानकारी के मुताबिक रास्ते में पत्थर आकर ट्रेन पर लग गई,उसी के कारण शीशा चटक गई| आपको बता दें कि रांची पटना वंदे भारत की शुरुआत 27 जून को रांची रेलवे स्टेशन पर होने वाली है| इस दुर्घटना के बाद ट्रेन के उद्घाटन तिथि बढ़ने की अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, माना जाए तो 27 जून को ही होगा उद्घाटन का कार्यक्रम

darbhanga vande bharat express
उद्घाटन से पहले रास्ते में टूट गया शीशा

अफवाह से रहें दूर

जानकारी के मुताबिक पटना रांची वंदे भारत एक्सप्रेस का तीसरा ट्रायल 25 जून दिन रविवार को किया गया जिसमें ट्रेन पटना से चलकर रांची लाई गई उसी दिन झारखंड के बरकाकाना रेलवे स्टेशन के नजदीक रास्ते से उड़कर एक पत्थर ट्रेन को टकरा गई| फिलहाल इस मामले की जांच जोरों शोरों से हो रही है|

ऐसे में कुछ लोग सोशल मीडिया पर पथराव को लेकर गलत गलत मैसेज लोगों को पहुंचा रहे हैं| लेकिन नेक्स्ट बिहार की टीम आपसे गुजारिश करता है कि यह सब अफवाह से आप बिल्कुल दूर रहें|

ये भी पढ़े :- Bihar Vande Bharat: बिहार को मिला दूसरा वंदे भारत एक्सप्रेस का तोहफा, तय हुआ रूट इन जिलों को मिलेगा फ़ायदा

दो ट्रायल में नहीं भरा मन

आपको पता होगा कि पटना रांची वंदे भारत एक्सप्रेस का दो बार ट्रायल पहले ही हो चुका है| जानकारी के मुताबिक पहले ट्रायल में ट्रेन से जानवरों की टकराने की खबर सामने आई थी उसी को देखते हुए रेलवे के अधिकारियों के द्वारा दूसरा ट्रायल करने की घोषणा की गई थी उसी दौरान ट्रेन पटना जंक्शन पर खड़ी थी|

Patna Ranchi Vande Bharat New Update

ट्रेन का उद्घाटन 27 जून को रांची रेलवे स्टेशन पर होना था इसीलिए फिर से पटना से रांची के बीच दौड़ी ट्रेन, जानकारी के मुताबिक पटना के कई ऐसे मशहूर हस्ती जिन्हें ट्रायल रन के दौरान सफर करने का मिला मौका|

पहले दिन फ्री सफर का मौका

पहले दिन 27 जून को रांची के 10 स्कूली बच्चों को फ्री में कराया जाएगा सफर, रेलवे ने जानकारी देते हुए बताया है कि रांची के स्कूल में विभिन्न विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता रखी गई थी जिसमें 10 ऐसे बच्चे जो विजेता हुए हैं उनको फ्री में वंदे भारत ट्रेन में बैठने का मौका मिलेगा| प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 बच्चों के साथ 2 शिक्षक भी रहेंगे ट्रेन में शामिल|

ये भी पढ़े :-राँची-पटना वंदे भारत ट्रेन में पहला सफर होगा बिलकुल फ्री, सभी को मिलेगा मौका; जानिए चयन की प्रक्रिया