Patna Ranchi Vande Bharat: यात्रियों का उत्सुकता देखते हुए किया गया बड़ा बदलाव, अब 8 नहीं 16 बोगियों के साथ इस दिन पटरी पर उतरेगा ट्रेन

Patna Ranchi Vande Bharat- पटना रांची वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर यात्रियों में उत्सुकता देखने को मिल रही है|इंतजार किया जा रहा है कि कब से टिकट का पोर्टल खुले और हम अपना पहला टिकट बुक करें और सफर का आनंद ले…
यदि आपको भी इंतजार है इस ट्रेन में बैठकर सफर करने का जल्दी से टिकट बुक करने का तो आपका पूरा ध्यान भारतीय रेलवे रखेगा| ऐसा ना हो आपको जिस दिन इस ट्रेन में यात्रा करने को मन हो उस दिन ट्रेन में सीट ही ना खाली बचे इसी को देखते हुए भारतीय रेलवे ने एक बहुत बड़ा फैसला लिया है|
भीड़ को देखते हुए लिया गया निर्णय
यात्रियों के वंदे भारत एक्सप्रेस एक सपना जैसे लग रहा है सभी लोगों ने एक उत्सुकता जाग चुकी है इस ट्रेन पर सफर करने की इसीलिए भारतीय रेलवे ने ध्यान रखते हुए 8 बोगी से 16 बोगी इस ट्रेन का कर दिया है| यात्रियों को किसी भी तरह का दिक्कत का सामना ना करना पड़े इसका पूरा ख्याल रख रही है भारतीय रेलवे, इसी कारण को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
27 जून को है उद्घाटन कार्यक्रम
आने वाले 27 जून यानी मंगलवार को इस ट्रेन का उद्घाटन कार्यक्रम रांची रेलवे स्टेशन पर रखा गया है। इसका उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि है पीएम नरेंद्र मोदी, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर रांची से पटना के लिए वंदे भारत को करेंगे रवाना।
दो बार हो चूका है ट्रेन का ट्रायल
जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस ट्रेन का दो बार रेलवे अधिकारी के द्वारा ट्रायल किया जा चुका है। हालांकि ट्रायल में कुछ परेशानी का सामना करना पड़ा है लेकिन इसका पूरा ख्याल आगे रखा जाएगा।
पहले ट्रायल में जानवरों से वंदे भारत को टकराने की खबर सामने आई थी और सही तरीके से अधिकारी संतुष्ट नहीं थे इसीलिए ट्रेन का दोबारा ट्रायल किया गया था। जितने भी कम ही पहले ट्रायल में सामने आई थी उस कमी को दूसरे ट्रायल में पूरा कर लिया गया था। यात्रियों को किसी भी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े इस को लेकर पूरे तरीके से रखा गया है ख्याल।
ट्रेन का समय सारणी
जानकारी के लिए आपको बता दें कि ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगा मंगलवार को इसका परिचालन बंद रहेगा। ट्रेन सुबह 7:00 पटना जंक्शन से खुलकर दोपहर के 1:20 में रांची स्थित हटिया स्टेशन पहुंचेगा।
वही वापसी में हटिया से शाम 3:55 पर खुलेगा और रांची 4:15 तक पहुंचेगा उसके बाद पटना आने का समय 10:10 निर्धारित किया गया। टाइमिंग का विशेष तौर पर ध्यान रखा गया है। ट्रायल रन के दौरान अच्छे तरीके से कर लिया गया है कैलकुलेशन।
जान लीजिए ट्रेन का किराया
रांची पटना वंदे भारत एक्सप्रेस में दो तरह किसी पर उपस्थित है पहला एग्जीक्यूटिव लार्जेस्ट में सफर करने के लिए आपको देने होंगे 1760 रुपए वही दूसरा एसी चेयर कार इस ट्रेन में मौजूद है जिसमें सफर करने के लिए आपको 890 रुपए देने होंगे।
ऊपर दिए गए टिकट के प्राइस में किसी भी तरह का कैंटरिंग चार्ज नहीं जोड़ा गया है ।यदि आप अलग से खाना-पीना लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अलग से चार्ज देना पड़ेगा।
ये भी पढ़े:-