Patna Ranchi Vande Bharat: बिहार-झारखंड के लोगों में वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर अलग उत्साह, पहले ही दिन ट्रेन हुआ फूल

Patna Ranchi Vande Bharat FIRST DAY TICKET SOLDOUT

Patna Ranchi Vande Bharat- सज गई है ट्रेन सज गया है स्टेशन!अब महज कुछ घंटों की है देरी जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पटना रांची वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी, इस ट्रेन में सफर करने के लिए यात्रियों की भी उत्सुकता काफी बड़ी हुई है| ट्रेन की शुरुआत 27 जून को सुबह 10:30 बजे होगी| 

पहले ही दिन बिक गए इतने टिकट

हर कोई अपनी पहली टिकट रिजर्व कराकर इस ट्रेन में सफर करना चाहता है | इसी बीच एक जानकारी सामने निकल कर आ रही है कि रिजर्वेशन के पहले ही दिन एक्सक्यूटिव प्लस का फुल हो चुका है सिर्फ वही चेयर कार में बचे हैं महज कुछ सीटें| इससे आप बिहार झारखंड के यात्रियों की उत्सुकता को समझ सकते हैं|

आने वाले 28 जून के लिए ट्रेन में टिकट बुक करने की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है पोर्टल खुलते ही पहले ही दिन लोगों ने अपना टिकट जल्दी-जल्दी बुक कर लिया| जानकारी के मुताबिक बीते रविवार की रात 9:30 बजे तक बुकिंग की स्थिति के अनुसार ट्रेन में एग्जीक्यूटिव क्लास पूरी फुल हो चुकी है|

Ranchi-Patna Vande Bharat train first day free travel

तीसरा ट्रायल हुआ सफल

 दूसरे ट्रायल रन के दौरान ट्रेन पटना जंक्शन पर खड़ी थी उसके बाद उद्घाटन कार्यक्रम के लिए ट्रेन को रांची लाने के दौरान तीसरा ट्रायल भी रहा सफल| मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि पटना के कई ऐसे बड़े बड़े प्रसिद्ध हस्ती जी ने ट्रेन में श्री सफर का मिला मौका\0

जानकारी के लिए आपको बता दें कि 25 जून को ट्रेन पटना रेलवे स्टेशन से रांची रेलवे स्टेशन के लिए रवाना किया गया जिसमें कई ऐसे सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर को भारतीय रेलवे के द्वारा इनवाइट किया गया और वैसे व्यक्तियों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड भी किया है|

उद्घाटन से पहले हुआ बड़ा हादसा

जानकारी के मुताबिक पटना रांची वंदे भारत एक्सप्रेस के तीसरे ट्रायल के दौरान एक बड़ी घटना घट गई| मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेन जब झारखंड के बरकाकाना स्टेशन के आस पास पहुंची तो वहां पर हवा में एक पत्थर उड़ कर ट्रेन के शीशे पर लगी और ट्रेन क्षतिग्रस्त हो गई|अभी तक इस मामले में किसी भी तरीके का ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है तीसरे ट्रायल के दौरान ट्रेन लगभग 6 घंटे में पटना से रांची का दूरी तय किया|

इस दौरान जैसे ही या ट्रेन बरकाकाना के पास पहुंची ट्रेन के मेन गेट का शीशा वंदे भारत का उद्घाटन 27 जून को किया जाना है और उद्घाटन से 2 दिन पूर्व ट्रेन का शीशा टूट जाने के कारण रेलवे के अधिकारी और कर्मचारियों के बीच टेंशन का माहौल है और इसकी जांच की जा रही है।

Patna Ranchi Vande Bharat FIRST DAY TICKET SOLDOUT
पहले दिन बिक गया इतना टिकट-जाने पूरी जानकारी

27 जून का ट्रेन सीड्यूल

आइए अब आपको बताते हैं कि उद्घाटन के दिन इस ट्रेन का परिचालन समय क्या है, जैसा कि आप जानते हैं 27 जून को इस ट्रेन का उद्घाटन होना है। और रांची पटना वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल ट्रेन, गाड़ी संख्या 02439 के रूप में चलाई जाएगी।

  • रांची से 10:30 बजे खुलकर
  • 10:50 में मेसरा,
  • 11:45 बजे बरकाकाना,
  • 12:20 पर चरही और
  • 12:45 बजे हजारीबाग टाउन इसके बाद
  • 13:20 बजे बरही,
  • 14:08 बजे कोडरमा और
  • 14:50 में पहाड़पुर,
  • 15:40 पर गया रेलवे स्टेशन और
  • 16:23 पर जहानाबाद होते हुए
  • 17:25 में पटना जंक्शन पहुंचेगी।

28 जून से क्या होगा ट्रेन का शेड्यूल

आपको बता दें कि 27 जून को उद्घाटन के बाद 28 जून से यह ट्रेन गाड़ी संख्या 22349 पटना रांची वंदे भारत ट्रेन के रूप में परिचालित की जाएगी और इसका टाइम टेबल जारी किया जा चुका है आइए अब आपको बताते हैं इसकी पूरी टाइम टेबल

  • शाम में 7:00 बजे पटना जंक्शन से खुलकर यह ट्रेन
  • 8:25 बजे गया और
  • 9:35 बजे कोडरमा
  • 10:33 बजे हजारीबाग
  • 11:35 बजे बरकाकाना इसके बाद
  • 12:20 बजे मेसरा स्टेशन
  • यह ट्रेन 13:00 बजे रांची पहुंचेगी और
  • वही वापसी में यह ट्रेन 22350 बन कर
  • 16:15 बजे रांची से खुलेगी इसके बाद
  • 16:35 बजे मेसरा
  • 17:30 बजे बरकाकाना और
  • 18:30 बजे हजारीबाग होते हुए
  • 19:30 बजे कोडरमा और
  • 20:45 बजे गया स्टेशन पर रुकेगी
  • इसके बाद यह ट्रेन 22: 05 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी।

आपको बता दें कि 27 जून को पीएम मोदी हरी झंडी दिखाकर पटना रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन करेंगे।